रींगस में भैरू बाबा के लक्खी मेले में 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर नवाया शीश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1335845

रींगस में भैरू बाबा के लक्खी मेले में 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर नवाया शीश

रींगस कस्बे में आयोजित भैरू बाबा के वार्षिक लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर शीश नवा कर मनौतिया पूरी होने की कामना की. मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार मध्य रात्रि से ही शुरू हो गया था, अब तक मंदिर में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर शीश नवाया.

 

रींगस में भैरू बाबा के लक्खी मेले में 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर नवाया शीश

Sikar: रींगस कस्बे में आयोजित भैरू बाबा के वार्षिक लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर शीश नवा कर मनौतिया पूरी होने की कामना की. मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार मध्य रात्रि से ही शुरू हो गया था, अब तक मंदिर में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर शीश नवाया.

मेले की तैयारियों को लेकर करीब 15 दिनों से भैरुजी मंदिर कमेटी, नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित जुटा हुआ है जो यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की है. काबिले गौर है कि भैरुजी महाराज के बांझ स्त्रियां संतान प्राप्ति की कामना लेकर आती है और संतान प्राप्ति के बाद भी पुत्र-पुत्री का जड़ुला उतारने बाबा के दर पर आते हैं. भैरुजी महाराज की पवित्र जोहड़ी भी अपने आप में अनूठी आस्था लिए हुए हैं जिसको लेकर मान्यता है कि किसी भी प्रकार की असाध्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति स्नान करने मात्र से ही रोगों से छुटकारा मिल जाता है. वहीं किसी प्रेत आत्मा के साये से पीड़ित व्यक्ति भी स्नान करता है तो दुखों से छुटकारा मिलता है.

 

 

Trending news