Sikar: सैनी समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358766

Sikar: सैनी समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Sikar: बीते दिनों जयपुर में आयोजित सैनी समाज की महापंचायत के बाद सैनी समाज के लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर धरना देने के दौरान हुई लाठीचार्ज और मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में बंद करने को लेकर प्रदर्शन किया है. 

 

आक्रोश रैली निकालकर किया प्रदर्शन

Sikar: बीते दिनों जयपुर में आयोजित सैनी समाज की महापंचायत के बाद सैनी समाज के लोगों द्वारा मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर धरना देने के दौरान हुई लाठीचार्ज और मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में बंद करने को लेकर प्रदर्शन किया है. 

बता दें कि15 सितंबर की देर रात पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने और सैनी समाज के लोगों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में बंद करने के मामले में आज सीकर जिला मुख्यालय पर सैनी समाज के आक्रोशित लोगों ने सैनी धर्मशाला से जिला कलेक्टर तक आक्रोश रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया है. जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. 

प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार के रवैया के विरोध में नगर परिषद के 2 कांग्रेसी पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त को अपने इस्तीफे सौंपे. वहीं एक जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी ने भी इस्तीफे की घोषणा की है. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन से पहले सैनी धर्मशाला से तापड़िया बगीची स्टेशन रोड कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया कि सैनी समाज 15 सितंबर को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में एकत्रित हुआ था, जहां महासम्मेलन के बाद समाज के युवा नेशनल हाईवे पर एकत्रित हुए, यहां पुलिस ने सोते हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया, ऐसे में कई लोग घायल हुए. यहां से पुलिस ने 84 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद राजस्थान भर में इसका विरोध हुआ तो कई लोगों पर मुकदमे भी दर्ज हुए, जिसके विरोध में आज की यह आक्रोश रैली निकाली गई है.

सीकर के वार्ड नंबर 50 के पार्षद सुरेश सैनी ने बताया कि समाज के लोगों पर राजधानी जयपुर में जिस तरह का यह हमला हुआ है, उसके विरोध में हमने आज की आक्रोश रैली निकाली है. पार्षद ने कहा कि मैंने और मेरी पत्नी कोमल सैनी जो वार्ड 49 की पार्षद है, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हम हमारे वार्डवासियों को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि हमारे इस्तीफा देने के बाद भी वार्ड में विकास के काम निरंतर चालू रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news