सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी, पर मुझे बाबा श्याम का बुलावा आ गया: किरोड़ी लाल मीणा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1122646

सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी, पर मुझे बाबा श्याम का बुलावा आ गया: किरोड़ी लाल मीणा

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. वहीं, उन्होंने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की. 

किरोड़ी लाल मीणा.

Sikar: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. वहीं, उन्होंने बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की. 

वहीं, श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ने किरोड़ी लाल मीणा का श्याम दुपट्टा उढ़ाकर और प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार आज मुझे गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सारे बंधन तोड़ कर बाबा श्याम का बुलावा आया और मैं बाबा के दरबार पहुंच गया, जिसके सिर पर बाबा श्याम का हाथ हो उसका सरकार कुछ नहीं कर सकती. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत मैं रुकने वाला नहीं हूं और हर विकास के लिए आवाज उठाता रहूंगा. 

यह भी पढ़ेंः 2012 तक के कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म, किसानों को राहत : सीएम गहलोत

बता दें कि श्याम भक्त जिग जैग के माध्यम से श्याम मंदिर पहुंच रहे हैं और जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पूरी खाटू श्याम नगरी सीसीटीवी कैमरे की जद में है और चप्पे-चप्पे की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है, जहां भी भीड़ एकत्रित हो जाती है. 

वायरलेस के माध्यम से दिशा निर्देश कर भीड़ के रास्ते को डायवर्ट किया जाता है. वहीं, पुलिस ने सादा वर्दी में भी कस्बे में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि जेब कतरों पर नजर रखी जाए. बाजारों में दुकानों पर भी श्याम भक्तों की अच्छी खासी भीड़ खरीदारी कर रही है. 

Reporter- Ashok Shekhawat 

Trending news