Lachmangarh: चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260793

Lachmangarh: चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्ष्मणगढ़ थाना एस आई राजेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर के वार्ड संख्या 18 में एक सूने मकान में सोने चांदी के आभूषणों की चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था. 

Lachmangarh: चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lachmangarh: सीकर की लक्ष्मणगढ़ पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सूने मकान में चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद चोरी के सोने के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार सोनी को भी गिरफ्तार किया है. 

लक्ष्मणगढ़ थाना एस आई राजेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर के वार्ड संख्या 18 में एक सूने मकान में सोने चांदी के आभूषणों की चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुजराती गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों से कड़ी पूछताछ मे चोरी के करीब 480 ग्राम सोने के आभूषण नवलगढ़ के एक दुकानदार को बेचना कबूला. जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर नवलगढ़ के वार्ड संख्या 6 निवासी प्रकाश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

थाना एस आई राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 18 के एक सूने मकान में गुजराती गैंग के चोरों ने करोड़ों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी और झुंझुनूं के हवाई पट्टी के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी का मामला नवलगढ़ के वार्ड संख्या 6 निवासी दुकानदार प्रकाश सोनी को 480 ग्राम सोने के आभूषण करीब 21 लाख रुपए में बेच दिए. पुलिस ने निशानदेही पर नवलगढ़ निवासी दुकानदार प्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया है जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news