सीकर में सब रजिस्ट्रार विभाग ने स्टांप ड्यूटी की बकाया राशि नहीं चुकाने पर कुर्की करने का अभियान चलाया है
Trending Photos
Sikar: जिले के सब रजिस्ट्रार विभाग ने स्टांप ड्यूटी की बकाया राशि नहीं चुकाने पर कुर्की करने का अभियान चलाया है सालों से स्टांप ड्यूटी, सरचार्ज की राशि नहीं चुकाने पर आज सीकर में पंजीयन विभाग की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों और बिल्डिंग की कुर्की की कार्रवाई की. टीम ने सीकर के पिपराली रोड और चांदपोल गेट इलाके में यह कार्रवाई की. सब रजिस्ट्रार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि वर्तमान में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में एमनेस्टी स्कीम चल रही है. जिसके तहत बकायेदार 30 सितंबर तक बिना पेनल्टी और चार्ज के अपनी बकाया राशि चुका सकते हैं.
बकाया राशि का भुगतान नहीं किया
सैनी ने बताया कि आज सीकर में पिपराली रोड पर जेके एसोसिएट्स की एक बिल्डिंग, चांदपोल गेट इलाके में तीन दुकानों सहित कई जगह कार्रवाई की गई है. इन बकायेदारों ने पिछले कई सालों से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था. सैनी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार हर शनिवार को जारी रहेगी. कार्रवाई होने के पहले भी कोई बकायेदार बकाया राशि का भुगतान कर देता है. तो उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले शनिवार 3 सितंबर को पंजीयन विभाग ने सीकर में करीब 8 से 10 जगह पर कुर्की की कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें