कई दिनों से दिख रहा नाग-नागिन जोड़ा, बना चर्चा का विषय, लोगों ने कहा अच्छी बारिश का संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201407

कई दिनों से दिख रहा नाग-नागिन जोड़ा, बना चर्चा का विषय, लोगों ने कहा अच्छी बारिश का संकेत

 सीकरः नाग या नागिन को देखकर लोगों के मन में अक्सर डर पैदा हो जाता है. लेकिन जब किसी खेत या खलियान में सांपों का जोड़ा एक-दूसरे के साथ मस्ती के मूड में हो, दो सांप आलिंगन कर रहे हों, तो यह रोमांचक दृश्य देखने को आपका भी जी करेगा.

कई दिनों से दिख रहा नाग-नागिन जोड़ा,

नीमकाथानाः सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत सिरोही में भी कई दिनों से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. नाग-नागिन का जोड़ा अपने बिल से बाहर आकर एक दूसरे से लिपटते हैं. तो कभी दोनों एक साथ वापस बिल में चले जाते हैं. सांपों के रोमांस के इस वीडियो को ग्रामीणों ने रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सामने आया है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मानसून से पहले का यह समय इनके मिलने का होता है. जिसमे सांपों के बीच लड़ाई और मिलने जैसी क्रियाएं होती हैं.

मामले में ग्रामीणों का कहना भी है कि नाग और नागिन करना यह शुभ संकेत का है. इसके साथ ही क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के संकेत भी हैं. क्षेत्र में नाग-नागिन हैं. यह वीडियो आने के बाद लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दूर-दराज से आकर नाग नागिन के इस दृश्य को देखने के लिए आ रहे हैं.

Report-Bhanu Sharma

 

Trending news