सीकर जिले में शनिवार को तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का कोर्ट परिसर में आयोजन किया गया. लोक अदालत में कोर्ट में चल रहे मामलों का राजीनामा के जरिए निस्तारण करवाया गया.
Trending Photos
Sikar: सीकर जिले में शनिवार को तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का कोर्ट परिसर में आयोजन किया गया. लोक अदालत में कोर्ट में चल रहे मामलों का राजीनामा के जरिए निस्तारण करवाया गया. लोक अदालत में बैंक, बिजली, तलाक, पानी और दुर्घटना सहित विभिन्न मामलों का दोनों पक्षों में राजीनामा करवाकर निस्तारण करवाया गया.
ये भी पढ़ें- बगरू में शिव मंदिर में फिर टूटी मिली मूर्ति, जांच में जुटी पुलिस
जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी ने बताया कि, शनिवार को तीसरी लोक अदालत में राजीनामे के मामलों में तुरंत निस्तारण करवाया जा रहा है. इन मामलों की अपील भी नहीं होती है साथ ही सिविल के मामलों में यदि राजीनामा होता है तो परिवारदियों को कोर्ट फीस भी वापस मिल जाती है जो कि अपने आप में एक बड़ी राहत है.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-
मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें