सीकर जिले के उपखंड मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय अहीर संघर्ष समिति के बैनर तले यादव समाज के लोगों ने अहीर रेजिमेंट की मांग करते हुए विरोध रैली निकाली.
Trending Photos
Sri Madhopur: राजस्थान के सीकर जिले के उपखंड मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय अहीर संघर्ष समिति के बैनर तले यादव समाज के लोगों ने अहीर रेजिमेंट की मांग करते हुए विरोध रैली निकाली. यादव समाज के लोगों ने रेलवे स्टेशन से अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली है.
रैली के माध्यम से केंद्र सरकार से उन्होंने सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की प्रमुखता से मांग की और कहा कि उनकी यह मांग आज की नहीं है वर्षों काल से चली आ रही है जिसे पूर्ण करना ही होगा. रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर यादव समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से यादव समाज के लोगों ने 9 सूत्रीय बिंदुओं के माध्यम से केंद्र सरकार का कुछ बिंदुओं की ओर उन्होंने ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन बिंदुओं के तहत यादव समाज के द्वारा दी गई कुर्बानियों को उन्होंने याद दिलवाया है. वहीं उन्होंने ज्ञापन के दौरान खून से रंगे हुए ज्ञापन भी एसडीएम को प्रेषित कर आगे भिजवाने की मांग की और युवाओं में जोश देखने को मिला.
वहीं युवाओं ने ही मौके पर एसडीएम के समक्ष कहा कि अगर सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करवाने के लिए उन्हें और भी कई पत्र खून से लिखने हो तो वह भी लिखने के लिए तैयार हैं. रेलवे स्टेशन से स्टेशन रोड होते हुए अस्पताल चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए रैली के माध्यम से यादव समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया.
ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से उन्होंने निवेदन किया कि आजादी से पूर्व और आजादी के बाद जितने भी युद्ध देश में लड़े गए हैं उनमें अहीरों का असाधारण सैनिक योगदान और बलिदान आज किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. देश की तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति होने के नाते यादव समाज आपसे अहीर और अहीरवाल रेजिमेंट की स्थापना करवाने की मांग करता है.
Reporter: Ashok Singh Shekhawat
यह भी पढ़ें - अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, दुकानदारों को दी चेतानवी
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें