Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2456388
photoDetails1rajasthan

साल 2024 में कब मनाया जाएगा खाटू श्याम जी का जन्मदिन, नोट कर लें डेट

Khatu shyam Ji: खाटू श्याम के उत्सवों में सबसे प्रमुख उत्सव श्याम बाबा का जन्मदिन है. बाबा के भक्त साल भर बाबा के जन्मदिन का इंतजार रहता है. ऐसे में जानिए इस साल बाबा श्याम का जन्मदिन किस दिन मनाया जाएगा. 

बाबा का जन्मोत्सव

1/5
बाबा का जन्मोत्सव

श्याम बाबा का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जाता है लेकिन खाटू के श्याम मंदिर में विशेष धूमधाम के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बाबा के बर्थडे से पहले ही पूरे भारत से श्याम भक्त खाटू नगरी आने लगते हैं. 

 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर

2/5
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर

खाटू नगरी में बाबा श्याम के जन्मदिन पर दो दिवसीय मेला लगता है. श्याम जन्मोत्सव के वक्त बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आती है. इस समय पर खाटू ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों में भी धर्मशाला या होटल खाली नहीं मिलते हैं. 

खाटू नगरी हो जाती श्याममय

3/5
खाटू नगरी हो जाती श्याममय

खाटू नगरी श्याम जन्मोत्सव के इस दो दिवसीय मेले के दौरान श्याममय हो जाती है. इन दिनों भक्तों के लिए उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए  प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. 

कब मनाया जाएगा बर्थडे?

4/5
कब मनाया जाएगा बर्थडे?

खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलंडर के मुताबिक, इस तारीख हर साल बदलती रहती है. ऐसे में इस साल यानी 2024 में बाबा श्याम का जन्मदिन 12 नवम्बर, मंगलवार को मनाया जाएगा. 

दुल्हन की तरह सजती है खाटू नगरी

5/5
दुल्हन की तरह सजती है खाटू नगरी

बाबा श्याम के जन्मदिन पर मंदिर को दुल्हन की तरह फूलों से सजाया जाता है. बाबा को इत्र से नहलाया जाता है. बाबा के भक्त दरबार में मावा केक चढ़ाते हैं और बाबा को हैप्पी बर्थडे कहते हैं.