Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2431419
photoDetails1rajasthan

100 साल बाद ऐसी दिखेगी खाटू श्याम जी की नगरियां, AI ने बनाई खूबसूरत फोटोज

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर है, जहां रोजाना भक्तों की भारी भीड़ लगती है. आज हम आपको बाबा का मंदिर 100 साल बाद कैसा दिखेगा, उसकी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. 

100 साल बाद ऐसा दिखेगा श्याम मंदिर

1/5
100 साल बाद ऐसा दिखेगा श्याम मंदिर

आजकल एआई द्वारा बनाई गई फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. ऐसे में इस बार एआई ने खाटू श्याम बाबा के मंदिर की फोटोज बनाई, इसमें दिखाया गया है कि 100 साल बाद मंदिर कैसा दिखेगा. 

तोरण द्वार

2/5
तोरण द्वार

एआई ने खाटू श्याम मंदिर के तोरण द्वार की एक खूबसूरत फोटो बनाई है, जो काफी भव्य नजर आ रहा है. 

आस-पास का नजारा

3/5
आस-पास का नजारा

एआई ने 100 साल बाद खाटू श्याम मंदिर के आस-पास का नजारा कैसा दिखेगा, उसकी एक खूबसूरत तस्वीर बनाई है. 

तीर्थस्थल

4/5
तीर्थस्थल

खाटू श्याम बाबा का आज हर पूजा जा रहा है. बाबा का मंदिर आज एक फेमस तीर्थस्थल बन चुका है. 

एक श्याम कई नाम

5/5
एक श्याम कई नाम

खाटू श्याम बाबा के भक्त उनको कई नामों से पुकारते हैं, जैसे हारे का सहारा, तीन बाण धारी, लखदातार, मौरवी नंदन, खाटू श्याम.