अजीतगढ़ में शराब का ठेका हटाने के लिए 46 दिन से धरना जारी, बडे़ आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1220420

अजीतगढ़ में शराब का ठेका हटाने के लिए 46 दिन से धरना जारी, बडे़ आंदोलन की चेतावनी

अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव रायपुर जागीर के जलेबी चौक पर खोले गए शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 46 दिन भी जारी रहा, लेकिन फिर भी न तो प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रहा है न ही आबकारी विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है.

अजीतगढ़ में शराब का ठेका हटाने के लिए 46 दिन से धरना जारी, बडे़ आंदोलन की चेतावनी

Sri Madhopur: सीकर के अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव रायपुर जागीर के जलेबी चौक पर खोले गए शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 46 दिन भी जारी रहा, लेकिन फिर भी न तो प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रहा है न ही आबकारी विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है.

इस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का आरोप है कि वह अपना घर बार छोड़कर पिछले 46 दिनों से इस ठेके को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं, लेकिन फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, हमने कई बार कलेक्टर और आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

साथ हीं, उन्होंने कहा कि  हम मात्र धरने पर बैठकर विरोध कर रहे हैं, जिस कारण लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों ने प्रशासन में आबकारी विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो हमारी मांगे मान ली जाए वरना हम आंदोलन करेंगे. 

यह भी पढे़ंः Merta city : युवक ने किया सुसाइट, पुलिस का सुसाइट नोट दिखाने से इनकार

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news