Sikar में बोले राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी- 'शेखावाटी को मिल सकता है यमुना का पानी'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2106512

Sikar में बोले राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी- 'शेखावाटी को मिल सकता है यमुना का पानी'

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि क्षेत्र में जल की समस्या को दूर करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है. यमुना नहर का पानी भी शेखावाटी के लोगो को मिल सकता है. इसके लिए सीकर की सुजला शेखावाटी समिति ने ज्ञापन दिया था.

Sikar में बोले राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी- 'शेखावाटी को मिल सकता है यमुना का पानी'

Sikar Samachar: राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि क्षेत्र में जल की समस्या को दूर करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है. यमुना नहर का पानी भी शेखावाटी के लोगो को मिल सकता है. इसके लिए सीकर की सुजला शेखावाटी समिति ने ज्ञापन दिया था. वह सुजपा शेखावाटी के समारोह में बोल रहे थे. 

उन्होंने बताया कि जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम का ज्ञापन मुझे दिया था. इस संबंध में दिल्ली में बैठक भी हुई. जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता भी की है. इस बात को लेकर प्रयास जारी है कि यमुना का पानी शेखावाटी को मिले. 

यह भी पढ़ें- Sikar News: 25 लाख की फिरौती मांगने वाला आजाद गैंग का आरोपी गिरफ्तार

 

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिस तरह ईआरसीपी के लिए काम किया. मुझे विश्वास है कि वह शेखावाटी के लिए भी जल्द बड़ी सौगात देंगे. पहले हरियाणा के किसानों का विरोध था कि यदि राजस्थान तक पानी पहुंचाने के लिए वह अपनी जमीन नहीं देंगे लेकिन यह तय हो गया है कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन के जरिए राजस्थान तक पानी लाया जाएगा. सरकार हरियाणा के किसानों को मुआवजा देकर राजस्थान पानी लाने के लिए प्रयास कर रही है. मुझे आशा है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिलेगी.

पढ़ें सीकर की एक और खबर
Sikar News: 25 लाख की फिरौती मांगने वाला आजाद गैंग का आरोपी गिरफ्तार

सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना पुलिस ने फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 में शामिल, जिला एसपी द्वारा घोषित दो हजार रुपये के इनामी तथा आजाद गैंग का सरगना को बापर्दा गिरफ्तार किया है. 

थोई थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के प्रितमपुरी में नीमकाथाना निवासी महेंद्र गोयल तथा भाजपा नेता दौलतराम गोयल ने क्रेसर कर रखी है, जिस पर प्रितमपुरी निवासी मक्खन लाल जांगिड़ क्रेशर पर काम करता है. 

मक्खन लाल जांगिड़ ने दी यह जानकारी
मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि एक अक्टूबर 23 को रात के करीब 10:15 बजे क्रेशर पर पुष्पेंद्र सिंह, छीतरमल सायर धानका भी काम कर रहे थे. अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आए, जिनमें से एक व्यक्ति क्रेशर से थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा हो गया और दो व्यक्ति क्रेशर पर मेरे पास आए और मेरे हाथ में एक कागज थमाते हुए कहने लगे कि तेरे क्रेशर मालिक भाजपा नेता दौलत राम गोयल और महेंद्र गोयल को कह देना कि काटा तुलाई मशीन चालू करने से पहले संदीप सोलेत उर्फ सुखा शूटर निवासी प्रीतमपुरी से संपर्क कर ले और 25 लाख रुपए भिजवा दे, नहीं तो तेरे मालिक को जान से मार देगें. 

वहीं उनमें से एक व्यक्ति ने पेट के पास छुपा कर रखी बंदूक को निकालकर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ फायरिंग कर डाली. फायरिंग के बाद वह नीचे बैठकर अपनी जान बचाई. और वह जाते समय 25 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर खान क्रेशर कांटा को बंद कर देने और खान क्रेशर और कांटा के मालिक दौलत राम और महेंद्र गोयल को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. जिस पर जांगिड़ ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया. 

आज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजाद गैंग का सरगना तथा जिले का टॉप 10 में शामिल अपराधी हरीपुरा निवासी दीपक महाकाल को सांवलपुरा तंवरान की बरसाती घाटियों से बापर्दा गिरफ्तार किया. वहीं प्रकरण का मुख्य आरोपी महेश कुम्भा का वाली की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Trending news