सीकर जिले के दांता कस्बे में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी व्यापारी के गोदाम में जब्त लाखों रुपए के अनाज को कोर्ट के आदेश पर अनाज को प्रशासन द्वारा नीलाम किया गया.
Trending Photos
दातारामगढ़ : सीकर जिले के दांता कस्बे में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी व्यापारी के गोदाम में जब्त लाखों रुपए के अनाज को कोर्ट के आदेश पर अनाज को प्रशासन द्वारा नीलाम किया गया. प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों की देखरेख मे सबसे अधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को नीलामी नाम की गई. गौरतलब है कि अगस्त 2021 में दांता कस्बे में अनाज व्यापारी शंभू दयाल अग्रवाल, विमल अग्रवाल द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी करते हुए अनाज के रुपए लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ था, इसके बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद अनाज व्यापारी के दांता में स्थित गोदाम को सीज कर दिया था.
यह गोदाम में चना, ग्वार, बाजरा, सरसों, जौ आदि अनाज रखा है, जिसकी अनुमानित लाखों रुपए बताई जा रही है. जब्तशुदा अनाज को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ के आदेश की पालना में पुलिस विभाग द्वारा सरेआम नियमानुसार खुली बोली द्वारा नीलामी आयोजित कर अधिक बोली लगाने वाले रजिस्टर्ड फर्म अनाज व्यापारी को विक्रय किया गया.
पलसाना कृषि उपज मंडी सचिव सुमन चौधरी ने बताया की थाने में अनाज व्यापारी के द्वारा किसानों से अनाज खरीद कर व्यापारी द्वारा उनका भुगतान समय पर नहीं किया गया, जिससे व्यापारी सभी किसानों के पैसे लेकर फरार हो गया था. जिस प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर आज नीलामी का आयोजन किया गया. जिसमें उच्चतम बोली दाता को अनाज बाजरा इसबगोल गवार सभी प्रकार के अनाज को नीलाम कर दिया गया.
नीलामी का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव के निर्देशन में किया. जिसमें कलेक्टर कार्यालय के प्रतिनिधि निरंजन शर्मा, डीएसपी कन्हैयालाल, पलसाना कृषि उपज मंडी की सचिव सुमन चौधरी, सहायक लेखाधिकारी पवन कुमार चेजारा एवं थानाधिकारी मदन कड़वासरा आदि नीलामी आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- करौलीः हिंडौन में आपराधिक वारदात की फिराक में घूम रहे दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद