Sikar: CM ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ,जनहित कार्य करने की अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1349053

Sikar: CM ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ,जनहित कार्य करने की अपील

सीकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर के खोटिया गांव आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फतेहपुर के खोटिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह के बाद राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया.  ये भी पढ़ें- Weather Forecast :

 Sikar: CM ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ,जनहित कार्य करने की अपील
sikar news: सीकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर फतेहपुर के खोटिया गांव आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फतेहपुर के खोटिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह के बाद राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया. 
 
इस दौरान  सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से राजस्थान में खेलों का नया आयाम स्थापित होगा.सीएम ने राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे जनहित कार्य का उल्लेख करते हुए कहा, प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है. चिकित्सा के क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आम जनता जुड़ी है।
 
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, ग्रामीण ओलंपिक से प्रतिभा की खोज होगी. खेल भावना से जाती, धर्म और वर्ग की खाई कम होती है.प्रधानमंत्री को आगे बढ़कर देश के लोगों से भाईचारा की अपील करनी चाहिए.
 
शाह पर बोले सीएम
गृहमंत्री अमित शाह के आरोप पर बोलते हुए गहलोत ने कहा, वे तथ्यों से छेड़छाड़ करके गए हैं। ताज्जुब है कि गृहमंत्री को तथ्य का पता ही नहीं है. पिछली सरकार की योजना के बारे में बोल गए या तो उन्हें जानकारी नहीं है या बसुंधरा राजे सिंधिया पर तंज कसने के लिए बोला होगा.
 
इससे पहले विधायक हाकम अली खान ने सीएम का स्वागत किया.  विधायक की खोटिया की स्कूल में विज्ञान संकाय खोलने, गांव में पीएचसी खोलने और रामगढ़ में बायपास बनाने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले सत्र से विज्ञान संकाय खोलने की स्वीकृति दी और पीएचसी खोलने की स्वीकृति दी. साथ ही रामगढ़ बायपास का सर्वे करवा बाद में स्वीकृति जारी करने की घोषणा की.उन्होंने कहा की सीकर को कैसे भुला जा सकता है। हमारी सरकार में सीकर का बहुत योगदान है.
 
मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री ब्रजेंद्र ओला, विधायक हाकम अली खान, विधायक सुरेश मोदी, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र पारीक, महादेव सिंह खंडेला, प्रवक्ता आरसी चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला सहित कई लोग मौजूद रहे।
 
मुख्यमंत्री ने ग्राम खोटिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारभ किया। इसके बाद फतेहपुर-बेसवा- भींचरी सड़क का लोकार्पण, फतेहपुर- सालासर सड़क का लोकार्पण, रोहलसाहबसर- जालेऊ सड़क का लोकार्पण, नारसरा- हरदयालपुरा सड़क का लोकार्पण किया.
 
फतेहपुर कस्बे में 18.9 करोड़ की लागत से बनने वाले सिटी नेचर पार्क का शिलान्यास किया। फतेहपुर कस्बे में बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज कार्य के लिए 20 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया।
 
समारोह में शामिल pcc चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विश्व मे राजस्थान एकमात्र ऐसा प्रदेश ह जहां ग्रामीण ओलिम्पिक में 30 लाख युवा उत्साह से खेल में भाग ले रहे और जीत कर आगे बढ़ रहे इन्हें नोकरी में आरक्षण भी मिलेगा हमने गुड गवर्नेंस चला रखी हर तबका राज्य सरकार के काम से खुश ह हम दुबारा सरकार बनाएंगे
 
फतेहपुर विधायक हाकम अली खान सीकर विधायक राजेंद्र पारीक नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला नगर परिषद सभापति जीवन खान दातारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह वक्फ बोर्ड चैयरमैन खानू खान सहित कांग्रेसी नेता और अधिकारी मौजूद थे.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Trending news