Laxmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के तालुका विधिक सेवा समिति ने आज मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया है.
Trending Photos
Laxmangarh, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आज सिटीजन आउटरीच प्रोग्राम हक हमारा भी है के अंतर्गत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. लक्ष्मणगढ़ न्यायालय से स्थानीय पिंजरापोल तक आयोजित मिनी मैराथन दौड़ को लक्ष्मणगढ़ एडीजे न्यायालय न्यायधीश हिना परिहार ने रवाना किया.
मिनी मैराथन दौड़ हक हमारा भी है के माध्यम से लोगों में विधिक चेतना जागरुकता का संदेश दिया गया. मैराथन दौड़ के दौरान लक्ष्मणगढ़ जेएम न्यायालय न्यायधीश कनिष्का ऋषि, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपधीक्षक श्रवण कुमार झोरड, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जयप्रकाश चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
सीकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तालुका विधिक सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ द्वारा आज विधिक चेतना जागरुकता को लेकर सिटीजन आउटरीच प्रोग्राम हक हमारा भी है के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मिनी मैराथन दौड़ लक्ष्मणगढ़ न्यायालय से पिंजरापोल तक आयोजित हुई. मैराथन दौड़ को लक्ष्मणगढ़ एडीजे न्यायालय न्यायधीश हिना परिहार ने मिनी मैराथन दौड़ को रवाना किया.
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम
लक्ष्मणगढ़ एडीजे न्यायालय न्यायधीश हिना परिहार ने बताया कि लोगों में विधिक चेतना जगाने के लिए नालसा द्वारा मैराथन दौड़ के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके तहत आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में तालुका विधिक सेवा समिति के पदाधिकारी, लक्ष्मणगढ़ जेएम न्यायालय न्यायधीश कनिष्का ऋषि, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जयप्रकाश चौधरी, लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपधीक्षक श्रवण कुमार झोरड, पूर्व सरपंच कुलदीप बाटड़, पंचायत समिति के सत्यजीत और गणमान्यजन और पुलिस स्टाफ शामिल थे.
खबरें और भी हैं...
Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख
प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी