सीकर जिले के नीमकाथाना में एंबुलेंस कर्मचारियों ने राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को संविदा कमेटी में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Neem Ka Thana, Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना में एंबुलेंस कर्मचारियों ने राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को संविदा कमेटी में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान अनेक एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे कर्मचारियों ने ज्ञापन ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सरकार के विभिन्न विभागों के अंदर सविदा के तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को कैडर बनाकर स्थाई करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढे़ं- फेरों से पहले दुल्हन के कमरे में बार-बार जा रहा था दूल्हा, पिता ने रोका तो मार दिया थप्पड़
एंबुलेंस परियोजना जो कि स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी है, जिसके अन्तर्गत काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ और पायलट भी स्वास्थ्य विभाग में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना काल और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में 108 व 104 और बेस एंबुलेंस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है और निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एंबुलेंस कर्मचारियो में नर्सिंग स्टाफ को सरकार द्वारा सरकारी भर्तियों में बोनस अंक देकर परिलाभ दिया जा रहा है परन्तु नर्सिंग कर्मचारी और पायलटों को संविदा कर्मी कमेटी के अंदर शामिल नहीं करने से एंबुलेंस कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जबकि संविदा कर्मियों के अन्दर सबसे ज्यादा कर्मचारी चिकित्सा विभाग से है.
इस लिए एंबुलेंस कर्मचारियों को सविंदा कमेटी में शामिल किया जाए. 108 एवं 104 एंबुलेंस कर्मचारी कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सेवाएं दी है, जो कोरोना काल में जो शहीद हुए हैं, सरकार उनके परिवारजनों को 50,00,000/-रुपये की राशि प्रदान की है तो हमें संविदा में क्यों शामिल नहीं कर रहे हैं. राजस्थान में वर्ष 2008 से आज तक ठेका प्रथा 108 और 104 एंबुलेंस एवं ममता एक्सप्रेस के पायलटों को संविदा केंडल में डाला जाए, जिससे कर्मचारियों को राहत मिले.
इस दौरान 108 पायलेट रामसिंह यादव, लीलाराम, कैलाश संजीव, गिरिराज, रिषाल, सीताराम संजय, छगन एवं 108 EMT रमेश, देव कुमार, महेंद्र सिंह, कृष्ण, मुकेश, हेमंत, परवेज 104 पायलेट जीवराज यादव, पूरनमल, सुशील, फूलचंद, भीमाराम, रामस्वरूप, मुकेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे.