Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तीन अवैध पिस्तौल समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
Trending Photos
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तीन अवैध पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है.
पुलिस थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार अवैध हथियार के खिलाफ कारवाई करते हुए अलग-अलग कारवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए तीन देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतुस बरामद किए है.
पुलिस थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि पुलिस को फतेहपुर पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई से सूचना मिली की संदीप थेथलिया अपने बदमाश साथियों के साथ बदमाश हथियार अवैध हथियार की सप्लाई के लिये फतेहपुर से रामगढ़ की तरफ आ रहे हैं.
सूचना पर पुलिस थानाधिकारी रमेश मीणा ने टीम के साथ कारवाई करते हुए अवैध हिथियार बेचने का सरगना फतेहपुर सदर थाना के थेथलिया निवासी संदीप थेथलिया, रूकनसर निवासी जितेन्द्र मेघवाल उर्फ जीतू रूकनसर व अभयपुरा पुलिस थाना रानोली सुभाष को गिरफ्तार करते हुए तीनों के पास से अलग-अलग एक एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतुस बरामद किया.
पुलिस की कारवाई में गिरफ्त में आए बदमाशों में से जितेन्द्र रूकनसर रामगढ़ पुलिस थाना में स्थाई रूप से फरार चल रहा है. वहीं जीतू रूकनसर के खिलाफ विभिन्न थानों में चार प्रकरण चल रहे है. वहीं एक प्रकरण में संदेह का लाभ देकर बरी किया हुआ है. संदीप थेथलिया के खिलाफ सदर थाना फतेहपुर में एक प्रकरण दर्ज है. वहीं अभयपुरा निवासी सुभाष के खिलाफ उधोग नगर थाना में एक प्रकरण दर्ज है.
अवैध हथियार के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस थानाधिकारी रमेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई सलीम खान, एएसआई रामेश्वरलाल, हेड कास्टेबिल रामकुमार, हेड कास्टेबिल हरदेवाराम, मदनलाल, सरदारसिंह, विरेन्द्रसिंह, महेश कुमार, सुमेरसिंह, व नवीन कुमार शामिल थे.