Sikar news: लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव की कामधेनु गौशाला में प्रवासी भामाशाह संजय जालान द्वारा करीब पांच लाख रुपए की लागत से शीतल पेय के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया गया. महावीर संत महावीर जाति महाराज ने कहा कि अगर लक्ष्मीजी की कृपा है तो दान अवश्य करें.
Trending Photos
Sikar news: लक्ष्मणगढ़ उपखंड के ढोलास गांव की कामधेनु गौशाला में भामाशाह द्वारा नवनिर्माण प्याऊ का लोकार्पण गाडोदा आश्रम के पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज द्वारा विधिविधान के साथ समारोह पूर्वक किया गया. लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव की कामधेनु गौशाला में प्रवासी भामाशाह संजय जालान द्वारा करीब पांच लाख रुपए की लागत से शीतल पेय के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया गया था.
गाडोदा आश्रम के पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण में समारोह में गौशाला संचालकों की ओर से संत महावीर जति महाराज, भामाशाह संजय जालान, भाजपा नेता जयप्रकाश सरावगी, नरोदडा ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र ख्यालिया सहित अतिथियों का शॉल माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया.
ये भी पढ़ें- Jaipur news: प्रशासन की भारी लापरवाही, 60 लाख रुपये की नई क्रेन खा रही है जंग
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गाडोदा आश्रम के पीठाधीश्वर महावीर जति महाराज ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने व भुखे को रोटी खिलाने से धर्म होता है ओर इससे बड़ा कोई धर्म नही होता है. महाराज ने कहा कि प्यासे को पानी व भुखे को रोटी खिलाते है तो साक्षात भगवान अर्पित होता है. और उसका दिया हुआ आशीर्वाद का फल आपको अवश्य मिलता है. महावीर जाति महाराज ने कहा कि अगर लक्ष्मीजी की कृपा है तो दान अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- Bhilwara news: बागोर में अवैध निर्माण से लोगों को आपत्ति, रुकवाने हेतु जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
उन्होंने कहा की दान नही करते है भोग करो अगर भोग भी नही करते है तो धन का नाश जरुर है. महाराज ने संतोष धन को सबसे बडा धन बताते हुए कहा कि धन का सदुपयोग अवश्य करें. इस मौके पर ढोलास गांव की कामधेनु गौशाला के उम्मेद सिंह, बलदेव सिंह, नादान सिंह, प्रतापसिह, सुरेन्द्र सिंह, संजय ख्यालिया, महेश सैनी, राजेश शर्मा, मान सिंह, मुकेश शर्मा, राजु मास्टर, दीपक जाजोदिया, जयप्रकाश सरावगी, ललित पुरोहित, प्रमोद मंगलुणेला, राजकुमार भास्कर,
ये भी पढ़ें- भीमनगर में जनसहयोग से बनेगा विद्यालय, 7 लाख रुपए जमा कर विद्यालय को दिए दान