Sikar News: स्कूल के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल,छात्रों को करवाई हवाई यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2040684

Sikar News: स्कूल के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल,छात्रों को करवाई हवाई यात्रा

Sikar News: सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल, 90 % अंक प्राप्त करने वाले 4 छात्रों को करवाई निजी आय से हवाई यात्रा,

स्कूल के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल.

Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की एक अनूठी पहल देखने को मिल रही है. विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वे अपनी निजी आय से हवाई यात्रा तथा पर्यटन स्थल भ्रमण करवाते हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर जो कि विद्यालय के बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के लिए एक अनूठा नवाचार चला रखा है.

मकसद प्रतिस्पर्धा का भाव जगाना है

 जिसके अंतर्गत वे लगातार तीन सत्रों से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को स्वयं के खर्चे पर हवाई यात्रा के साथ पर्यटन स्थल पर भ्रमण करवाते हैं. इस बार दो दिन जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा पर चार विद्यार्थियों को लेकर गए. जहां पर उन्होंने पर्यटन स्थल पर भी भ्रमण करवाया.राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि यात्रा का मकसद विद्यालय के बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाना है.

विद्यालय के चार विद्यार्थी दशरथ सैनी, अजय योगी , लवली शर्मा एवं शिवानी कुमावत को दिल्ली का भ्रमण करवाया गया. जहां ऐतिहासिक स्थल प्रशासनिक भवन, प्रौद्योगिकी एवं धार्मिक स्थल आदि का भ्रमण करवाया.

जिनमें लाल किला, देश का गौरव राष्ट्रपति भवन,प्रधानमंत्री मेमोरियल स्थल, इंडिया गेट,अमर जवान ज्योति , शहीद स्मारक स्थल, राजघाट स्थल, शक्ति स्थल , शांति स्थल, हुमायूं का मकबरा , राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र अक्षरधाम , लोट्स मन्दिर , तथा बांग्ला साहिब गुरुद्वारे का भ्रमण किया गया. गौरतलब है कि प्रधानाचार्य ने पिछली बार तीन टॉपर्स बच्चों को जयपुर से उदयपुर की दो दिवसीय हवाई यात्रा व भ्रमण करवाया था.

ये भी पढ़ें- Explainer Hit And Run New Law: जानिए, नया 'हिट एंड रन' कानून क्या है.. पुराना क्या था और देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे इसका विरोध

 

 

Trending news