Sikar: बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा सर्वसमाज, आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1890881

Sikar: बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा सर्वसमाज, आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन

Sikar News Today: राजस्थान में सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाना के ढाणी लावण्डा गांव में एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग के लापता होने के बाद उसका शव कुंए में मिला था. दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने सहित चार सूत्रीय मांग के समर्थन में सर्वसमाज की ओर से गठित संघर्ष समिति की ओर से मुख्य बाजार में स्थित रूइया गिद्दी में आमसभा बैठक का आयोजन किया गया. 

Sikar: बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरा सर्वसमाज, आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन

Fatehpur, Sikar News: सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी पुलिस थाना के ढाणी लावण्डा गांव में एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग के लापता होने के बाद उसका शव कुंए में मिला था. परिवारीजन की ओर से समाज विशेष के तीन जनों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या कर शव कुएं में डालने का मामला पुलिस में दर्ज कराने के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी, दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने सहित चार सूत्रीय मांग के समर्थन में सर्वसमाज की ओर से गठित संघर्ष समिति की ओर से मुख्य बाजार में स्थित रूइया गिद्दी में आमसभा बैठक का आयोजन किया गया. 

बैठक में वक्ताओं ने पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर आक्रोश प्रकट करते हुए सर्वसम्मति से तीन अक्टूबर को फतेहपुर वृताधिकारी का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सभा के बाद एकत्रित नागरिक आक्रोश रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे. रैली में शामिल नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उपखंड कार्यालय में प्रदर्शनकारियों को अंदर नहीं घुसने पर देने पर एक दफा माहौल तनातनी का हो गया. 

यह भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री कम 'प्रचारमंत्री' ज्यादा हैं

प्रदर्शनकारी में वरिष्ठजन ने समझाईस कर माहौल को शांत करते हुए शिष्ट मंडल ने उपखंड अधिकारी से मिला. उपखंड अधिकारी से मिलकर शिष्ट मंडल ने उनकी मांगों पर 2 अक्टूबर तक उचित कारवाई नहीं होने पर 3 अक्टूबर से तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई. 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह कारंगा, अरविंदसिंह खोटिया, सुनीता जाखड, विकास भास्कर, गोवर्धनसिंह रूकनसर, बजरंगसिंह शेखावत बलौदी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान प्रिया मेघवाल, रामनिवास सैनी, मनफूल गोदारा, राजकुमार राठी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा, आदि मौजूद रहे.

Trending news