Sikar: नीम का थाना में संचालित अपना घर आश्रम की सेवा, 54 बेसहाराओं को मिला आसरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1643879

Sikar: नीम का थाना में संचालित अपना घर आश्रम की सेवा, 54 बेसहाराओं को मिला आसरा

सीकर न्यूज: नीम का थाना में संचालित अपना घर आश्रम बेसहाराओं के लिए सहारा है.फिलहाल अपना घर आश्रम में 54 लोग निवास कर रहे हैं.आश्रम के लोगों द्वारा उनकी अच्छे से देखभाल की जाती है.

Sikar: नीम का थाना में संचालित अपना घर आश्रम की सेवा, 54 बेसहाराओं को मिला आसरा

Neem Ka Thana, Sikar: जिसका कोई नहीं उसका श्री ज्ञान चंद मोदी अपना घर आश्रम है. सीकर जिले के नीम का थाना में अपना घर आश्रम संचालित है. जहां बेसहाराओं की घर परिवार में जिस तरह का लाड दुलार सार संभाल होनी चाहिए खान पान होना चाहिए वो तमाम निशुल्‍क सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

सीकर जिले के नीमकाथाना में श्री ज्ञान चंद मोदी अपना घर आश्रम बेसहारा अनाथ लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. अपना घर आश्रम श्री ज्ञान चंद मोदी की स्मृति में कपिल मोदी फाउंडेशन के द्वारा नीमकाथाना बाइपास पर खोला गया.अपना घर आश्रम मां माधुरी ब्रज वारिश सेवा सदन अपना घर संस्था द्वारा संचालित कपिल मोदी फाउंडेशन के द्वारा खोला गया.

अपना घर आश्रम के निर्माण कार्य में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हु्ए हैं. तीन बीघा जमीन पर लगभग 27 हजार वर्ग फीट के दो भवन बनाए हुए है. जिनसे लगभग 220 लोगों के आवास की व्यवस्था है. यहां रहने वालों बेसहारों को प्रभुजन कहा जाता है और फिलहाल अपना घर आश्रम में 54 प्रभु जन निवास कर रहे हैं जिनका संस्था द्वारा उनका खाने-पीने रहने की व्यवस्था की गई है. पूर्व पालिका अध्यक्ष केशव देव मोदी ने बताया कि अपना घर आश्रम ऐसे लोगों को अपनाता है जो आश्रय हीन, असहाय प्रभु स्वरूप पीड़ित हैं. जो बेसहारा हैं जिनकी कोई देखभाल नहीं करता उन व्यक्तियों को की देखभाल करता है. 

आश्रम के लोगों द्वारा ऐसे लोगों को लाकर उनकी अच्छे से देखभाल की जाती है. साथ ही समय पर उन्हें स्नान कराना, ब्रश कराना उनकी शेविंग कराना खाने पीने का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसके साथ ही अपना घर आश्रम में प्रभु जनों के मनोरंजन के लिए एलईडी भी लगाई गई है जिससे प्रभु जन मनोरंजन के माध्यम से अपना समय व्यतीत कर सकें.अपना घर आश्रम में झारखंड के रहने वाले चंदू ने बताया कि वह दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में रहकर अपना पेट पालता था. अचानक वह बीमार हो गया जिससे उसके पास इलाज करवाने के पैसे नहीं थे.

 उसे दिल्ली में आश्रम में लाया गया उसका इलाज करवाया गया इलाज के बाद उसे भरतपुर अपना घर आश्रम में लाया गया. बाद में उसे नीमकाथाना अपना घर आश्रम में भेजा गया. यहां वह करीब 2 महीने से आश्रम में रह रहा है. झारखंड के रहने वाले चंदू ने बताया कि अपना घर आश्रम में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही उनके रहने खाने पीने की आश्रम की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है.

वहीं कावट के घसीपुरा के रहने वाले गिरधारी लाल ने बताया कि वह एक मंदिर में रहकर अपना गुजारा कर रहे थे. उनकी तबीयत खराब होने पर उनका देखरेख करने वाला कोई नहीं था. अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई तो अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों ने उन्हें वहां से लाकर उनका इलाज करवाया और उनकी देखभाल की गई. वहीं उत्तराखंड के रहने वाले राजेंद्र ने बताया कि उन्हें भरतपुर आश्रम से नीमकाथाना भेजा गया अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है.

अपना घर आश्रम के कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र मोदी ने बताया कि श्री ज्ञान चंद मोदी अपना घर आश्रम का शिलान्यास 19 नवंबर 2021 को राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी द्वारा किया गया. 20 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र द्वारा अपना घर आश्रम का लोकार्पण किया गया. उन्होंने बताया कि अपना घर आश्रम में करीब 3 करोड़ रुपए की लागत आई. कपिल मोदी फाउंडेशन द्वारा इसका निर्माण करवाया गया.

अपना घर आश्रम और कपिल फाउंडेशन के द्वारा आश्रम को संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपना घर आश्रम पूरे देश में 69 आश्रम संचालित हैं. उन्होंने बताया कि अपना घर आश्रम में 54 प्रभुजन निवास कर रहे हैं उनकी देखभाल के लिए सेवादार लगाए गए हैं जो उनकी देखभाल करते हैं उन्हें स्नान उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था करते हैं. गजेंद्र मोदी ने बताया कि बेसहारा अनाथ लोगो को रेस्क्यू कर आश्रम में लाया जाता है उसके बाद उनकी सेविंग कटिंग स्नान कराने के बाद दूसरे दिन मेडिकल करवाया जाता है .

बीमारी होने पर इलाज उसी समय शुरु कर दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आश्रम में जन सहयोग, भामाशाह द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. भामाशाह डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि हम चाहे विदेश में रह रहे हैं लेकिन अपनी मातृभूमि को नहीं भूले उन्होंने कहा कि वह विदेश में रहकर वहां की सुविधाएं जरूर लेते हैं लेकिन दिल हिंदुस्तान के लिए ही धड़कता है जो भी दान पुण्य वह करते हैं वह हिंदुस्तान में आकर ही करते हैं. 

यह भी पढ़ेंः  भगवान महावीर के सारथी बने हिंडौन के एसडीएम, बैंड बाजे की धुन पर निकाली शोभायात्रा

यह भी पढ़ेंः उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत ये 9 जिले राजस्थान कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी !

Trending news