ITBP बस हादसे में सीकर का लाल भी शहीद, प्रेग्नेंट बीवी को अभी तक नहीं दी गई जानकारी
Advertisement

ITBP बस हादसे में सीकर का लाल भी शहीद, प्रेग्नेंट बीवी को अभी तक नहीं दी गई जानकारी

सीकर के धोद इलाके के शाहपुरा गांव का लाडला आटीबीपी का जवान सुभाष चंद शहीद हो गया. शहादत के बाद गांव में गमगीन माहौल है. 

ITBP बस हादसे में सीकर का लाल भी शहीद, प्रेग्नेंट बीवी को अभी तक नहीं दी गई जानकारी

Sikar: राजस्थान के सीकर के धोद इलाके के शाहपुरा गांव का लाडला आटीबीपी का जवान सुभाष चंद शहीद हो गया. शहादत के बाद गांव में गमगीन माहौल है. 

जानकारी के अनुसार, कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई. मरने वालों में एक सीकर का जवान भी शामिल है. 

हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जवान सीकर के शाहपुरा धोद का रहने वाला कान्स्टेबल सुभाष चंद्र बैरवाल​​​​​​ पुत्र कालूराम बैरवाल था. उनका जन्म 10 जुलाई 1993 को जन्म हुआ था. 

यह भी पढ़ेंः मरुधरा पर मानसून मेहरबान, 716 में से 479 बांध फुल, कोटा के बांधों में 90 फीसदी पानी

2012 की भर्ती में सिलेक्ट हुए और 2018 में शादी हुई थी. उनकी पत्नी सरला प्रेग्नेंट है. जवान के शहीद होने की सूचना के बाद गांव में गनमिन माहौल है. परिवार को अभी तक जवान के शहीद होने की सूचना नहीं दी गई है और शहीद के पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है. 

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: बुधवार के दिन कुंभ की जिंदगी में मची रहेगी उथल-पुथल, मेष राशि होगी दुर्घटना का शिकार 

ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Trending news