Srimadhopur Road Accident News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में देर रात्रि बाईक तथा कार में भींड़त होने को कारन सड़क दुर्घटना में दो सुवक की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया.
Trending Photos
Srimadhopur Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में देर रात्रि बाईक तथा कार में भींड़त होने को कारन सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस सड़क दुर्घटना में दो सुवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जायजा कर दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया.
यह भी पढ़े: दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे पर किया लाठी व सरिए से वार
पूरी खबर
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना अंतर्गत कल्याणपुरा मोड़ पर देर रात्रि में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे का कारन बाईक तथा कार में हुई भींड़त बताई जा रही है. हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया. दोनों युवकों का नाम रोहिताश्व बावरिया तथा देवीलाल निवासी बामरड़ा जोहड़ा थोई बताया जा रहा है.
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल हो गया है. दोनों शवों को स्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद आज शवों का पोष्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने मौका मुआयना कर जीप को जप्त कर थाने में लाकर खड़ा किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गए.
यह भी पढ़े: महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्नाई ने ट्रेन में शराब पी रहे युवकों के खिलाफ किया ट्वीट
बाइक तथा थार जीप की भिड़ंत
थोई थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि देर रात बाइक तथा थार जीप की भिड़ंत में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर रोहिताश बावरिया तथा देवीलाल बावरिया निवासी बामरड़ा जोहड़ा थोई से अपने गांव बामरड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान थार जीप ने आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा निजी वाहन की सहायता से दोनों मृतकों को थोई सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया.
लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया
परिजनों ने बताया कि दोनों ही मृतक शादीशुदा थे. जैसे ही सूचना परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. पुलिस ने मौका मुआयना कर जीप को जप्त कर थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. जीप में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाएगी.
यह भी पढ़े: राजकुमार रिणवा बने कांग्रेस और निर्दलीय पार्टियों के लिए परेशानी का सबब