डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1168981

डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सिरोही जिले सहित मुख्यालय पर लगातार हो रही बिजली कटौती की किल्लत और पेयजल समस्या समाधान की मांग को लेकर भाजपा नगर मण्ड़ल सिरोही के कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन  किया.

डिस्कॉम कार्यालय पर प्रदर्शन

Sirohi City: सिरोही जिले सहित मुख्यालय पर लगातार हो रही बिजली कटौती की किल्लत और पेयजल समस्या समाधान की मांग को लेकर भाजपा नगर मण्ड़ल सिरोही के कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन  किया.  प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर भाजपा नेताओं ने राज्य कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम बताते हुए, नारेबाजी करके कड़ा आक्रोश प्रकट किया.

यह भी पढ़ेः बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री की आपात बैठक, ऊर्जा मंत्री समेत अधिकारी भी मौजूद

शुक्रवार को भाजपा शहर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल के नेतृत्व एवं जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी व ताराराम माली के सानिध्य में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती के साथ-साथ सिरोही की  पेयजल समस्या को लेकर  सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शन के बाद आंदोलनकारियों ने जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता आईडी चारण को  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. और  पेयजल सहित विद्युत कटौती से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया.

राज्य सरकार पर कुप्रबंधन के लगाए आरोप 
प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी एवं नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने संबोधित कर गहलोत सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना कर कहा कि मुख्यमंत्री जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं एक तरफ सूर्य की भीषण गर्मी का रौद्र रूप जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रहा है दूसरी तरफ राजस्थान सरकार की अकर्मण्यता और उदासीनता ने जनता को दुखी व बेहाल कर दिया है. प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के साथ-साथ हिंदू समाज विरोधी षड्यंत्रकारी नीतियां लागू करके सरकार के जोड़-तोड़, सत्ता सुख भोगने में व्यस्त रहने के आरोप लगाए.

यह भी पढ़ेः बाड़मेर में एक ही महीने में पेयजल योजनाओं के 42 विद्युत कनेक्शन जारी

ज्ञापन में जनता का दर्द बताया -
भाजपा मंडल ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में लिखा कि बिजली, पीने का पानी, सड़क, चिकित्सा आदि इंसान की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की अनदेखी से सिरोही जिला मुख्यालय की स्थिति भयावह रूप धारण कर रही है. बताया कि बिजली कटौती से आमजन सहित किसान, विद्यार्थी, बीमार वृद्धजन, व्यापारी, मजदूर और लघु व मध्यम उद्योग से जुड़े सभी वर्ग को भारी नुकसान हो रहा है. ज्ञापन में लिखा कि समय रहते शीघ्र अगर व्यवस्था सुधार नहीं किया तो आने वाले दिनों में भाजपा की ओर से जनता के साथ बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भाजपा मंडल के ज्ञापन देने एवं प्रदर्शन के मौके पर प्रतिपक्ष नेता मगनलाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण राठौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, जबरसिंह चौहान, प्रकाश पटेल, गीता पुरोहित, अजय भट्ट, ललित प्रजापत, दीपेंद्रसिंह पीथापुरा, हरीश दवे, गोविंद माली, दमयंती डाबी, मणिदेवी माली, अनिल प्रजापत, भंवरलाल माली, रणछोड़ प्रजापत ,चुन्नीलाल पटेल, रमजान खान, महेंद्र खंडेलवाल, रतन प्रजापत, विकास रावल, शैतानसिंह, सुरेश परमार, कपिल रावल, दिनेश प्रजापत, नरपतसिंह, हिमांशु सक्सेना सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Reporter: Saket Goyal

Trending news