राजस्थान के इस हिल स्टेशन के सामने फीका शिमला-मनाली, मानसून में आएगा डबल मजा
माउंट आबू, राजस्थान का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है,जो अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित है. यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है और अपनी ठंडी जलवायु, हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. मानसून में आपको एक बार जरूर यहां जाना चाहिए.
Published: Sep 19, 2024, 04:20 IST | Updated: Sep 19, 2024, 04:20 IST
1/5
मानसून ट्रिप
1/5गर्मियों और मानसून के मौसम खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के लिए आपको शिमला-मनाली जाने की जरूरत नहीं है. आप माउंट आबू में ही खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.
2/5
प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेसेस
2/5यहां के प्रमुख आकर्षणों में नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर और कई अन्य प्राकृतिक स्थल शामिल हैं. यह जगह कपल और फैमिली ट्रिप दोनों के लिए बेस्ट है.