राजस्थान की वो जगह, जहां महिलाएं बदलती हैं हर साल अपना 'पति'

Rajasthan News: अब दुनिया में लिव-इन में रहने का कांसेप्ट है, जो मेट्रो सिटी में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन आज हम आपको राजस्थान के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के लोग कई सदियों से लिव-इन में रहते आ रहे है. 

1/5

बच्चा होने के बाद शादी

Rajasthan garasia tribe where women change their husband every year1/5

इसके अलावा महिलाएं पुरुष से तभी शादी करती हैं, जब लिव इन में रहने के बाद बच्चे हो जाते हैं. 

 

2/5

लड़के के घरवाले देते हैं रुपये

Rajasthan garasia tribe where women change their husband every year2/5

वहीं, इसके बाद जब लड़का-लड़की वापस आते हैं, तो लड़के के घरवाले लड़की को परिवार को रुपये देते हैं. जानकारी के अनुसार, हर साल लगने वाले इस मेले में लड़की अपना पार्टनर बदल सकती है.