सिरोही: राजीविका की ओर से जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आत्मा सभागार में हुई आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1424865

सिरोही: राजीविका की ओर से जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आत्मा सभागार में हुई आयोजित

Sirohi News: सिरोही जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आत्मा सभागार में आयोजित की गई. इस परियोजना के तहत 5 ब्लॉक सिरोही, शिवगंज, रेवदर, पिंडवाड़ा, आबूरोड में कार्य संचालित किए जा रहे हैं.

सिरोही: राजीविका की ओर से जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आत्मा सभागार में हुई आयोजित

Sirohi News, सिरोही:  ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित NRLM राजीविका के अंतर्गत राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ केदार वैष्णव की अध्यक्षता में सिरोही जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला आज 4 नवंबर को आत्मा सभागार में आयोजित की गई. इस कार्यशाला में जिला स्तरीय बैंकर्स कोर्डिनेटर, भारत सरकार के प्रतिनिधि, सभी बैंक मैनेजर, राजीविका स्टॉफ मौजूद रहे. 

राजीविका द्वारा ग्रामीण गरीब महिलाओ को आत्मनिर्भर ओर सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है और इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक क्षेत्र में बहुत अच्छा सुधार हुआ है. 

इस परियोजना के तहत जिले के सभी 5 ब्लॉक सिरोही, शिवगंज, रेवदर, पिंडवाड़ा, आबूरोड में कार्य संचालित किए जा रहे हैं. सभी ब्लॉक को 17 कलस्टर में विभाजित कर पिंडवाड़ा आबू रेवदर और सिरोही ब्लॉक में 17 कलस्टर लेवल फेडरेशन का भी गठन किया गया है. 

जिले में परियोजना के तहत कुल 5439 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है, जिनमें 65,298 ग्रामीण परिवारों को लाभांवित किया गया है. अनुसूचित जाति के 14251, अनुसूचित जनजाति के 33841 अन्य पिछड़ा व सामान्य वर्ग के 16960 और अल्पसंख्यक के 236 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है. वर्ष 2022-23 में अप्रैल 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 1504 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं. 

Reporter- Saket Goyal

Trending news