अनूपगढ़: खेत में काम करते समय मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम
Advertisement

अनूपगढ़: खेत में काम करते समय मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई ईश्वर नाथ पुत्र शीशपाल नाथ ने मर्ग दर्ज करवाते हुए लिखा है कि उसका भाई बलबीर नाथ अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 61 जीबी के गांव 3 जीबी में स्थित बरोर कृषि फार्म में खेती मजदूरी का कार्य करता था. उसका भाई इसी वर्ष अपने गांव से यहां मजदूरी करने के लिए आया था. 

अनूपगढ़: खेत में काम करते समय मजदूर की हुई मौत, पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

Anupgarh: अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 61 जीबी के गांव 3 जीबी में स्थित बरोर कृषि फार्म में काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक बलबीर सिंह पुत्र शीशपाल मुख्यतः चाढ़सर, पुलिस थाना राजियासर का निवासी था. एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई ईश्वर नाथ पुत्र शीशपाल नाथ ने मर्ग दर्ज करवाते हुए लिखा है कि उसका भाई बलबीर नाथ अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 61 जीबी के गांव 3 जीबी में स्थित बरोर कृषि फार्म में खेती मजदूरी का कार्य करता था. उसका भाई इसी वर्ष अपने गांव से यहां मजदूरी करने के लिए आया था. 

यह भी पढे़ं- LPG New Price: नवंबर महीने की पहली तारीख पर महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर हुआ 115 रुपये सस्ता

रविवार 10 अक्टूबर को उसके भाई बलबीर नाथ के साथ काम करने सेम सिंह ने उसे फोन पर सूचना दी कि बलबीर नाथ बरोर कृषि फार्म में जमीन में पानी लगाने का कार्य कर रहा था. पानी लगाते समय बलवीर से अचानक गिर गया और अचेत हो गया. अचेत होने पर अन्य ग्रामीणों की मदद से बलवीर सिंह को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले गए. बलवीर सिंह को सरकारी अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही बलबीर सिंह की मौत हो गई. 

पुलिस ने दी यह जानकारी
एएसआई पृथ्वी सिंह नरूका ने बताया कि मृतक के भाई ने मर्ग दर्ज करवाते हुए लिखवाया है कि खेत में काम करते समय अचानक जहरीला जानवर या अन्य किसी कारण से उसके भाई की मौत हो गई है. मृतक के शरीर पर किसी भी चोट का निशान नहीं है.

पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
एएसआई पृथ्वी सिंह नरुका ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सबको रविवार शाम राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई थी. 
मृतक के परिजन आज सोमवार को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और पंचनामा कर परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. एसआई पृथ्वी सिंह नरुका ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

Reporter- Kuldeep Goyal

 

यह भी पढे़ं- अलवर: कैपिटल गलेरिया मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम, हिरासत में कई लड़के-लड़कियां

 

Trending news