नगरपालिका सभागार कायक्रम में विधायक जगदीश जांगिड़ और नगरपालिका ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाये गए पट्टों का वितरण किया.
Trending Photos
Sadulshahar: आज नगरपालिका सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कायक्रम में विधायक जगदीश जांगिड़ और नगरपालिका अध्यक्ष कांता खीचड़ ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाये गए पट्टों का वितरण किया.
नगरपालिका के ईओ हेमंत तंवर ने बताया कि कच्ची बस्ती के 24 पात्रों को पट्टे वितरित किए गए हैं. पक्की बस्ती के पट्टे जारी करने पर भी कार्य चल रहा है. इस कार्यक्रम में 11 नामांतरण के प्रकरण भी निस्तारित किए गए. विधायक जगदीश जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इच्छा है कि जो व्यक्ति लंबे समय से सरकारी जमीन पर काबिज था. उसे पट्टा देकर उस व्यक्ति को आवासीय हक दिया है. विधायक ने कहा कि कोशिश है कि आवेदन करने वाले सभी लोगों को पट्टे मिले.
इस दौरान विधायक ने कहा कि नगरपालिका शहर हित में प्लान बनाकर लाए जिसे राज्य सरकार से मंजूर करवाना उनकी जिम्मेदारी है. विधायक ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की अगले बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शहर के लिए एक सीवरेज सिस्टम की घोषणा करवाई जाए ताकि गंदे पानी की बड़ी समस्या से निजात मिल सके. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शानदार बजट पेश किया और करीब करीब सभी घोषणाएं पूरी भी हो चुकी हैं.
यह भी पढ़े- अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग हुई तेज, बाजार बंद करने की दी चेतावनी
नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ ने पट्टा बनाने में आ रही कुछ समस्याओं के प्रति विधायक का ध्यान आकर्षित किया. जिस पर विधायक ने कहा कि वे इस संबंध में डीएलबी मंत्री से बात करेंगे और निश्चित रूप से इस समस्या का हल हो जाएगा. नगरपालिका अध्यक्ष कांता खीचड़ ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी और विधायक का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान निशान संधू, नगरपालिका उपाध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, पार्षद संजीव खीचड़, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुखविंदर लालगढिया, निजी सचिव प्रतीक शर्मा, नगरपालिका कर्मचारी चेतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें