अनूपगढ़ में रोडवेज बसों का गुरुवार को रहेगा चक्का जाम, 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1454650

अनूपगढ़ में रोडवेज बसों का गुरुवार को रहेगा चक्का जाम, 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन

Gharsana, Anupgarh News: राजस्थान रोडवेज बसों के पहिए अनूपगढ़ के घड़साना में थम जाएंगे. रोडवेज डिपों के पास 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना जारी है. कर्मचारी 24 नवंबर को चक्का जाम करके के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. 

 

अनूपगढ़ में रोडवेज बसों का गुरुवार को रहेगा चक्का जाम, 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं आंदोलन

Gharsana, Anupgarh News: अनूपगढ़ रोडवेज डिपो के सामने संयुक्त मोर्चे के बैनर तले 21 सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के आठवें चरण में 22 नवंबर से रात बारह बजे से 23 नवंबर तक रात 12 बजे तक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रधान लालचंद मांगल ने बताया कि रोडवेज के कर्मचारी काफी समय से 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, मगर राजस्थान सरकार का रवैया कर्मचारियों के विरुद्ध है. कर्मचारियों की मांगे सरकार के द्वारा अनसुनी की जा रही है, जिससे रोडवेज कर्मचारी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. 21 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज के कर्मचारी 24 नवंबर को रोडवेज बसों का चक्का जाम कर राजस्थान सरकार का विरोध करेंगे.

लालचंद मांगल ने बताया कि सरकार के रोडवेज विरोधी रवैये से रोडवेज कर्मचारी आक्रोशित हैं, रोडवेज कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की मुख्य मांग रिटायर्ड कर्मचारियों की बकाया पेंशन देना, रोडवेज में नई बसों को खरीदना,रोडवेज कर्मचारियों का बकाया वेतन देना,रोडवेज में नई भर्ती निकालना सहित अन्य मांगे शामिल हैं. 

कर्मचारियों का 1998 के बाद का ओवर टाईम, रात्रि भत्ता एवं राजपत्रित अवकाश का भगुतान बकाया चल रहा है. कर्मचारी का वेतन एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के सभी प्रकार के भुगतान भी देरी से आते हैं,

 वर्तमान में भी सितम्बर तक भुगतान आया हुआ है. जबकि राजस्थान परिवहन पथ निगम राज्य सरकार को जीएसटी एवं रोड टैक्स के रूप में करोड़ों का राजस्व दे रही है. संयुक्त मोर्चे के घटक संगठन ऐटक,सीटू, ईंन्टक,रिटायरमेंट ऐशोशियसन, सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आंदोलन के आठवें चरण में लगातार दो दिवसीय धरने लगाते हुए हडताल को पूर्णतया सफल बनाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है. कर्मचारियों के नेता लालचंद माँगल ने बताया कि रोडवेज की बसें बुधवार रात्रि 12 बजे से लेकर गुरुवार रात्रि 12 बजे तक पूर्ण तह बंद रहेंगी. बंद के दौरान रोडवेज के सभी कर्मचारी 21 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

आज धरने में ये हुए शामिल
लालचंद मांगल, का. बृजेश कुमार शर्मा,कॉमरेड मनजीत शर्मा, कामरेड बलविंदर सिंह,कामरेड कश्मीर सिंह, जगतार सिंह, कॉमरेड रतन सिंह, कॉमरेड बलकार सिंह, कॉमरेड नक्षत्र सिंह बाबा, कामरेड मदन भारी,ओमप्रकाश राजपूत,महावीर सिंह,भागीरथ स्वामी,बृजलाल,बलजिंदर सिंह,धनराज,गुरलाभ सिंह,कुलदीप सिंह ,बलविंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

रिपोर्टर-कुलदीप गोयल

ये भी पढ़ें- अनोखा कारनामाः बिजली से नहीं पडैल मारने से चलती है ये आटा चक्की,अब छात्रों की हो रही है वाह-वाह..

 

Trending news