Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में युवा नशे की चपेट में आ रहा है. नशा बेचने वाले बेखौफ होकर नशा बेच रहे हैं. मगर पुलिस प्रशासन के द्वारा नशा बेचने वालों पर नकेल कसी जा रही है.
Trending Photos
Sriganganagar News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसआई इमरान खान और उनकी टीम ने रविवार देर शाम नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 17 में स्थित गुरु नानक कॉलोनी के पास एक व्यक्ति को 6.40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है.
मौके से एक बाइक को भी जप्त किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार सोनी निवासी वार्ड नंबर 17 ने बताया कि वह यह हेरोइन गांव 6 पी के हरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर से खरीद कर लाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रावला थानाधिकारी को सौंप दी है.
अनूपगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष गश्त की जा रही है. रविवार देर शाम थाने के एसआई इमरान खान और उनकी टीम के द्वारा वार्ड नंबर 17 में स्थित गुरु नानक कॉलोनी के पास गश्त के दौरान अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6.40 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
एसआई इमरान खान ने बताया कि जब अपनी टीम के साथ गुरुनानक कॉलोनी के पास गश्त कर रहे थे, तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिया. पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल को घुमाने लगा. इस पर पुलिस को उस व्यक्ति पर शक हुआ. एसआई इमरान खान ने बताया कि युवक को रोककर जब उसका नाम पूछा गया तो वह घबरा गया और उसने अपना नाम सुनील कुमार(30) पुत्र श्यामलाल सोनी,निवासी वार्ड नंबर 17 बताया.
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 6.40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार किया और बाइक भी जब्त कर ली. एसआई इमरान खान ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन गांव 6 पी के हरजीत सिंह उर्फ डॉक्टर से खरीद कर लाया है. अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रावला थानाधिकारी आलोक सिंह को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें- Alwar News: रामगढ़ के खालसा नगर में दबंगों का आतंक, इस परिवार पर किया जानलेवा हमला