अनूपगढ़ में ग्रामीणों ने फसल जलाने की दी चेतावनी तो पुलिस में मचा हड़कंप, 10 को हिरासत में लिया, जाने वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1630188

अनूपगढ़ में ग्रामीणों ने फसल जलाने की दी चेतावनी तो पुलिस में मचा हड़कंप, 10 को हिरासत में लिया, जाने वजह

Sri Ganganagar News : वन विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के बाद भड़के ग्रामीण, वन विभाग की भूमि में खड़ी गेंहू की फसल को आग लगाने की दी चेतावनी, पुलिस ने 10 जनों को लिया हिरासत में

 

अनूपगढ़ में ग्रामीणों ने फसल जलाने की दी चेतावनी तो पुलिस में मचा हड़कंप, 10 को हिरासत में लिया, जाने वजह

Sri Ganganagar News : अनूपगढ़ के गांव 6 एमएसआर में सोमवार को प्रशासन ने वन विभाग की 25 बीघा भूमि से अवैध कब्जा छुड़वाने की कार्रवाई की गई थी. अवैध कब्जा छुड़वाए जाने के बाद वन विभाग की भूमि में खड़ी गेहूं की फसल को काटकर वन विभाग की भूमि को खाली कराने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीणों ने वहां प्रशासन का विरोध किया. ग्रामीणों की ओर से पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई कि अगर वन विभाग की भूमि प्रशासन के द्वारा खाली नहीं करवाई जाती तो ग्रामीणों के द्वारा आग लगाकर फसल को नष्ट कर दिया जाएगा. पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाईस किए जाने पर भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने मौके से 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि अवैध कब्जा छुड़वाने के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर आए और जोर जोर से चिल्लाने लगे. वन विभाग की भूमि में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से कल्टीवेटर चलाकर गेहूं की फसल नष्ट करने की मांग करने लगे. जब ग्रामीण आक्रोशित हुए तो पुलिस प्रशासन के द्वारा उनसे समझाइस की गई मगर सभी ग्रामीण वन विभाग की भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट करने की मांग पर अडे रहे. प्रशासन के द्वारा समझाईस किए जाने पर जब ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन फसलों को नष्ट नहीं करेगा तो ग्रामीण खुद को आग लगाकर नष्ट कर देंगे और वन विभाग की भूमि में बनी ढाणी को भी जला देंगे. थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि मौके से दलीप सिंह पुत्र करतार सिंह,काला सिंह पुत्र मंगल सिंह,मलकीत सिंह पुत्र भाग सिंह,गुरदेव सिंह पुत्र बलवंत सिंह,फूमन सिंह पुत्र जंगीर सिंह, दर्शन सिंह पुत्र दलीप सिंह, वकील सिंह पुत्र चिमन सिंह, मिल्खा सिंह पुत्र मंगल सिंह, सरवन सिंह पुत्र बुधराम को गिरफ्तार किया गया है.

Trending news