राजस्थान के 10 जगहों से चुराई बाइक बीसलपुर के जंगलों में छुपाई, इस एक गलती से हुआ काम तमाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1626698

राजस्थान के 10 जगहों से चुराई बाइक बीसलपुर के जंगलों में छुपाई, इस एक गलती से हुआ काम तमाम

टोंक जिले की देवली थाना पुलिस ने शहर सहित अलग-अलग जिलों से बाइक चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है. इनमें अधिकांश बाइक हीरो कंपनी की है.

राजस्थान के 10 जगहों से चुराई बाइक बीसलपुर के जंगलों में छुपाई, इस एक गलती से हुआ काम तमाम

Tonk News : टोंक जिले की देवली थाना पुलिस ने शहर सहित अलग-अलग जिलों से बाइक चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है. इनमें अधिकांश बाइक हीरो कंपनी की है. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि गत 6 जनवरी 2023 को मेहंदवास थाने के मोहम्मद नगर निवासी दिनेश कुमार गुर्जर ने देवली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया कि इससे पूर्व उनकी बाइक देवली बस स्टैंड परिसर से चोरी हो गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

वहीं प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक नाहर सिंह को सौंपी गई. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान शहर के प्रताप कॉलोनी में देर रात पुलिस ने दो जनों को बाइक पर पकड़ा गया. इनकी बाइक पर नंबर प्लेट होने के बजाय एक जाति का उल्लेख था. जिससे यह संदेह के घेरे में आ गए. पुलिस इन्हें थाने लेकर आई तथा पूछताछ की तो इनसे बाइक चोरी की कई वारदातें खुली है. उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि आरोपी छोटूलाल उर्फ कान्हा पुत्र किशन गुर्जर निवासी वार्ड नं 8 टोडारायसिंह व हनुमान पुत्र गोपाल लाल गुर्जर निवासी मालियों का मंदिर टोडारायसिंह है. जिनसे पूछताछ किए जाने पर वह बाइक चोर निकले. इनकी निशानदेही से बीसलपुर के जंगलों से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है.

उन्होंने बताया कि इनका साथी व बाइक चोरी का मास्टरमाइंड मोनू बैरवा निवासी (बावड़ी) टोडरायसिंह फिलहाल मालपुरा जेल में बंद है. जिसे भी पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर देवली लाया जाएगा. उसकी पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा. अनुसंधान दल में उपनिरीक्षक नाहर सिंह के अलावा हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार, पुलिसकर्मी हंसराज, जगदीश, कालूराम रामेश्वर भी थे.

पुलिस को बरामद चोरी की बाइक के चेसिस नम्बर के आधार पर इन लोगों की निकली

देवली पुलिस की और से पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के कब्जे से जिन 10 बाइक की बरामदगी हुई है, उनके चेसिस के आधार पर पुलिस ने परिवहन विभाग से बाइक मालिको की जानकारी निकलवाई तो बाइके जयपुर, टोंक, सीकर, मेहंद वास, टोंक समेत कई स्थानों की निकली.

पुलिस के अनुसार काले रंग की सपेलेंडर बाइक जयपुर जिले के भगवान पुरा चन्देल कलां निवासी सुरेश पुत्र प्रहलाद बैरवा की निकली है जबकि दूसरी बाइक हीरो डीलक्स टोंक के बम्बोर अन्नपूर्णा रोड निवासी राजाराम पुत्र रामकरण बैरवा की होनी पाई गई है. जबकि तीसरी बाइक रंग काली-सफेद हीरो होंडा टोंक के मेहंद वास निवासी आशाराम पुत्र कजोड़ यादव की होनी पाई गई है. जबकि चौथी बाइक हीरो डीलक्स रंग नीला-काला रैगरों का मोहल्ला मदरामपुरा जिला जयपुर निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण की पाई गई है. पांचवी बाइक सपेलेंडर रंग काला छनया देवी पत्नी राजू निवासी शिक्षा सागर गोविंद पूरा सांगानेर जयपुर की होना पाई गई है.

छठी बाइक हीरो डीलक्स रंग लाल-काला, किरण पथ मानसरोवर जयपुर निवासी सीताराम पुत्र रामनारायण सैनी की होनी पाई गई है. सातवीं बाइक हीरो सपेलेंडर रंग काली-सफेद निवासी भागचंद लक्ष्मीनारायण हरिजन शिवाजीनगर दूदू जिला जयपुर की होनी पाई है. आठवीं बाइक रंग सफेद-काली हीरो एसपीएल रेनवाल थाना फागी जिला जयपुर निवासी सीताराम पुत्र लक्ष्मण मीणा की होनी पाई गई है. जबकि नवीं बाइक हीरो ड्रीम योगा रंग लाल मोहम्मद नगर, पालड़ा थाना मेहंद वास टोंक निवासी दिनेश पुत्र रामकुमार गुर्जर की तो दसवीं बाइक बजाज प्लेटीना रंग काला सूर्यनगर पिपरौली रोड सीकर निवासी दीपक पुत्र चिरंजीलाल की होनी पाई गई है.

Trending news