Deoli-Uniara: 15 जुलाई से अभियान के लगेंगे शिविर, वार्डवाईज होगा सर्वे
Advertisement

Deoli-Uniara: 15 जुलाई से अभियान के लगेंगे शिविर, वार्डवाईज होगा सर्वे

देवली में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जुलाई, 2022 से प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के वार्ड वाईज शिविर लगाए जाएंगे. 

Deoli-Uniara: 15 जुलाई से अभियान के लगेंगे शिविर, वार्डवाईज होगा सर्वे

Deoli-Uniara: टोंक के देवली में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जुलाई, 2022 से प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के वार्ड वाईज शिविर लगाए जाएंगे. 

राज्य सरकार द्वारा उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र की नगरीय निकायों का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी निरंतरता में उपखंड अधिकारी देवली एवं अध्यक्ष नगरपालिका देवली की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उक्त बैठक में नगरपालिका मंडल, देवली के सभी सदस्य एवं नगरपालिका के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे. 

सुरेश कुमार मीणा, अधिशाषी अधिकारी ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के शुभारंभ पर नगरपालिका देवली को 3000 पट्टों का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके विरूद्ध नगरपालिका देवली द्वारा आज तक 2104 पट्टे वितरण किये जा चुके हैं. इस प्रकार नगरपालिका देवली द्वारा आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध 70 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर लिए गए हैं. 

उक्त लक्ष्यों को अर्जित करने में नगरपालिका मंडल, देवली के सभी सदस्यों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पट्टा प्राप्त करने हेतु वार्डवासीयों को जागरूक किया गया, जिसका यह परिणाम रहा है कि 04 जुलाई को टोंक जिला स्तर पर आयोजित कार्यशाला में नगरपालिका देवली द्वारा अभियान में किए गए कार्यों को काफी सराहा गया है. 

राज्य सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि अब कोई लक्ष्य नहीं है, अब हर घर पट्टायुक्त होना चाहिए, यही लक्ष्य है. वार्ड वाईज सर्वे किए जाने हेतु नगरपालिका द्वारा वार्डवाईज कार्मिकों की डयूटी लगाई जाकर सर्वे करवाया जाएगा, ताकि वार्डवाईज शिविर के दौरान संबंधित व्यक्ति को अपने मकान/ भूखंड का पट्टा जारी किया जा सके. 

उक्त बैठक में भारतभूषण गोयल उपखंड अधिकारी देवली, नेमीचंद जैन अध्यक्ष नगरपालिका देवली, सौरभ जिंदल उपाध्यक्ष नगरपालिका देवली, पार्षदगण एवं नगरपालिका के सभी कार्मिक उपस्थित रहे. 

Reporter- Purshottam Joshi

यह भी पढ़ेंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news