उप पंजीयक कार्यालय का विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया. इस दौरान विधायक उपस्थित जनसुमदाय को संबोधित करते हुए कहा कि निवाई और पीपलू के लोगों की सेवा तथा विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु सदैव तत्पर हूं.
Trending Photos
Niwai: उप पंजीयक कार्यालय का विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया. इस दौरान एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा और उप पंजीयक और तहसीलदार प्रांजल कंवर, प्रशिक्षु तहसीलदार चन्द्रशेखर टांक, नायब तहसीलदार रामजीलाल मीणा द्वारा विधायक का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.
इस दौरान विधायक उपस्थित जनसुमदाय को संबोधित करते हुए कहा कि निवाई और पीपलू के लोगों की सेवा तथा विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु सदैव तत्पर हूं. क्षेत्र में लोगों द्वारा की बताए गए सभी कार्यों को जल्दी से पूरा किया है.
बैरवा ने कहा राज्य के शेष कार्यालय में भी नए नए विकास कार्य होगें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निवाई में एक ही छत के नीचे व्यापार हेतु फूड पार्क, 6 महाविद्यालय, सीएचसी निवाई में ऑक्सीजन प्लांट, हाउसिंग बोर्ड, निवाई में ट्रोमा अस्पताल, दो स्टेट हाईवे निवाई में एडीजे और पीपलू में एमएम कोर्ट सहित सैकड़ों विकास कार्य करवाए हैं. एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा कहा कि अब लोगों एक ही छत के नीचे कार्य करवाने की सुविधा मिलेगी.
इस दौरान कृषि मंडी सचिव क्रांतिचंद मीणा, शहर अध्यक्ष महावीर पराणा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपेंद्र सिंह खंगारोत, पार्षद पारस पहाड़ी, ब्रह्म प्रकाश गुर्जर, देवनारायण पीटीआई, पुखराज गुर्जर, सीआर हंसराज मीणा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे.
Reporter- Purshottam Joshi
यह भी पढ़ेंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें