पीपलू उपखंड अधिकारी ने CHC का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1199615

पीपलू उपखंड अधिकारी ने CHC का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टोंक जिले के पीपलू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलू का उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से नि:शुल्क दवा और जांच की जानकारी ली.

पीपलू उपखंड अधिकारी ने CHC का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Tonk: टोंक जिले के पीपलू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलू का उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से नि:शुल्क दवा और जांच की जानकारी ली. साथ हीं, प्रसूताओं और उनके परिजनों से भी बातचीत की. भर्ती मरीजों और परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया. 

वार्ड के निरीक्षण के दौरान शौचालय की सफाई मिली. वहीं कुछ बेडशीट्स गंदी पाई गई, जिस पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. साथ हीं, प्रतिदिन भर्ती होने वाले मरीजों और डिस्जार्च किए जाने वाले मरीजों की तथ्यात्मक जानकारी नहीं मिलने पर कर्मचारियों को रिकॉर्ड सही से संधारित्र करने के लिए निर्देश किया. 

वहीं, नि:शुल्क जांच हेतु काम आ रही मशीनों के रखरखाव का भी जायजा लिया. इस दौरान निरीक्षण में तहसीलदार नेहा चौधरी, नायब तहसीलदार रामभरोसे मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालकिशन शर्मा आदि शामिल रहे. 

6 कर्मचारी थे अनुपस्थित
उपखंड अधिकारी ने सीएचसी प्रभारी डॉ. रामावतार माली से अस्पताल में हो रही निशुल्क जांचे, दवा, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव, अनुपस्थित कार्मिकों की जानकारी ली. इस पर सीएचसी प्रभारी डॉ. रामावतार माली ने जानकारी दी कि अस्पताल में 37 प्रकार की जांचे नि:शुल्क की जा रही है. साथ हीं, दवा केंद्र पर 580 प्रकार की दवा उपलब्ध है. 

अप्रैल माह में ओपीडी 4425, आईपीडी 444, प्रसव की संख्या 9 रही. वहीं निरीक्षण दिवस पर कुल 34 के स्टॉफ में से 28 उपस्थित मिले. एसडीएम ने 6 अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की जानकारी प्राप्त की. साथ हीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण करने हेतु विशेष ध्यान देने और घर-घर टीका लगाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए. 

Reporter- Purshottam Joshi

यह भी पढे़ंः Photos: ऐसी फ्रंट कटी ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, नाराज फैन ने लिखा- बकवास बंदरिया

Trending news