Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2461481
photoDetails1rajasthan

Navratri 2024: राजस्थान का वो मंदिर, जहां माता रानी को सुरापान का लगता है भोग

Navratri 2024: देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के चलते आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जहां मां दुर्गा को शराब का भोग लगता है. 

सुरापान करने वाली मां

1/5
सुरापान करने वाली मां

राजस्थान के टोंक जिले में दुणजा मां का मंदिर है, जिनको सुरापान करने वाली माता भी कहा जाता है. 

अर्जी

2/5
अर्जी

माता रानी के इस मंदिर में बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी और नौकरी में प्रमोशन के लिए अर्जी लगाते हैं. 

तालाब किनारे है मंदिर

3/5
तालाब किनारे है मंदिर

माता रानी का यह मंदिर तालाब किनारे है, जहां भक्त मनोकामना पूरी होने पर माता को सुरापान करवाते है. 

मदिरा का भोग

4/5
मदिरा का भोग

शराब की बोतल दूणजा माता के मुंह पर लगाई जाती है, जो खाली होने लगती है. इसके बाद बची हुई मदिरा भक्तों में बांट दी जाती है.    

फूल की पंखुड़ी

5/5
फूल की पंखुड़ी

कहते हैं कि जो भक्त  श्रद्धा और विश्वास के साथ मां से अर्जी लगाता है, उसे माता रानी पाती देती है. जिस भक्त को वो पाती मिल जाती है समझो उसका काम बन गया. पाती एक फूल की पंखुड़ी होती है, जो माता के सामने बैठकर भक्त मांगते हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.