Navratri 2024: राजस्थान का वो मंदिर, जहां माता रानी को सुरापान का लगता है भोग

Navratri 2024: देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के चलते आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जहां मां दुर्गा को शराब का भोग लगता है. 

1/5

फूल की पंखुड़ी

Rajasthan Dunja Mata Temple where Mata Rani enjoys drinking liquor navratri 2024 1/5

कहते हैं कि जो भक्त  श्रद्धा और विश्वास के साथ मां से अर्जी लगाता है, उसे माता रानी पाती देती है. जिस भक्त को वो पाती मिल जाती है समझो उसका काम बन गया. पाती एक फूल की पंखुड़ी होती है, जो माता के सामने बैठकर भक्त मांगते हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

2/5

मदिरा का भोग

Rajasthan Dunja Mata Temple where Mata Rani enjoys drinking liquor navratri 2024 2/5

शराब की बोतल दूणजा माता के मुंह पर लगाई जाती है, जो खाली होने लगती है. इसके बाद बची हुई मदिरा भक्तों में बांट दी जाती है.