Tonk News: टोंक जिले में जलभराव से 50 हजार हैक्टेयर फसलों को नुकसान हुआ है. इनमें एवरेज तीस प्रतिशत खराबा सामने आया है. सबसे ज्यादा खराबा मालपुरा, निवाई और पीपलू क्षेत्र में हुआ. यह खराबा कृषि विभाग की प्रारन्भिक रिपोर्ट में सामने आया है. फसल खराबे को लेकर किसानों ने मुआवजा देने की मांग की है.
कृषि विज्ञान केन्द्र वनस्थली के इन्चार्ज एवं कृषि वैज्ञानिक बंशीधर चौधरी ने बताया कि उडद की फसल में पीत शिरा मोजेक रोग का प्रकोप दिखा है, जिसके लिए डायमिथोएट 30 ई सी का एक लीटर प्रति हैक्टैयर की दर से छिड़काव करने की सलाह दी है. साथ ही फ़सल खराबे के लिए भी बीमा कंपनी में क्लेम करने की सलाह दी.
कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि कृषि विभाग टोंक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र वनस्थली के वैज्ञानिको की टीम ने मंगलवार को दूनी क्षेत्र में दूनी, संथली, बंन्धली, गांधी ग्राम इत्यादि गांवों का दौरा कर फसलों का निरीक्षण किया एवं अति वृष्टि से जल भराव में पानी की निकासी करने का सुझाव दिया.