Rajasthan politics: टोंक जिले के निवाई में कल यानी 10 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पहुचे निवाई
Trending Photos
Rajasthan politics: टोंक जिले के निवाई में कल यानी 10 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी अमृता धवन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सभा स्थल पर तैयारी के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल इंदिरा रसोई घर का शुभारंभ किया जाएगा.
जिसमें गरीब, मजदूर,आमजन को स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी की विशाल जनसभा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा. कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को कई योजनाओं का लाभ दिया है. प्रदेशवासियों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. सभी कार्यकर्ता योजनाओं की और कार्यक्रम में अनेक विषयों पर बात करेंगे. इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. हमने तो सोचा कि प्रधानमंत्री मजबूत है.
प्रधानमंत्री बहुत कमजोर है. गठबंधन की दो मीटिंगों से प्रधानमंत्री बुरी तरह डर गए हैं. प्रधानमंत्री घबराकर स्पेशल सत्र बुला रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बारे में पूछने पर कहा कि सचिन पायलट सीडब्ल्यूसी के मेंबर है. उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता आपस में लड़ रहे हैं. वह प्रदेश में क्या परिवर्तन करेंगे. प्रदेश की जनता परिवर्तन नहीं चाहती है. प्रदेश की जनता सरकार को रिपीट चाहती है.
प्रदेश की जनता सरकार के कम से खुश है. भाजपा नेता एक दूसरे का परिवर्तन कर सकते हैं किंतु प्रदेश की जनता कोई परिवर्तन नहीं चाहती है. पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप राजेंद्र राठौड़ को चुनौती दे रहे हैं इस पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं पूरी भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रहा हूं. प्रदेश में भाजपा ने कोई विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई है.
टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के सांसद ईआरसीपी मुद्दे पर कभी नहीं बोले हैं. इस मुद्दे पर पूरी बीजेपी चुप है. विपक्ष के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. विपक्ष को प्रदेश की जनता वोट नहीं दे रही है. क्योंकि बीजेपी ने विपक्ष की भूमिका पूरी तरह नहीं निभाई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पास जनता को बताने के लिए विभिन्न योजनाएं हैं. प्रदेश में कांग्रेस सरकार आम जन के साथ खड़ी हुई है.
यह भी पढ़े- सुखजिंदर रंधावा ने ED, CBI को बताया BJP का लीडर