Rajasthan में अडानी का MoU होगा रद्द! कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने उदयपुर कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1638213

Rajasthan में अडानी का MoU होगा रद्द! कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने उदयपुर कही बड़ी बात

Udaipur news: राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर राजस्थान में अडानी के गलत पैसों का निवेश हुआ तो एमओयू रद्द कर दिए जाएंगे. उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में रूपए के निवेश को लेकर कांग्रेस पार्टी जेपीसी जांच की मांग कर रही है.

Rajasthan में अडानी का MoU होगा रद्द! कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने उदयपुर कही बड़ी बात

Udaipur News: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता देशभर में पहुंच कर प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी उदयपुर पहुंचे. जहां वे सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर राजस्थान में अडानी के गलत पैसों का निवेश हुआ तो एमओयू रद्द कर दिए जाएंगे.

उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों में रूपए के निवेश को लेकर कांग्रेस पार्टी जेपीसी जांच की मांग कर रही है. इसी बीच राजस्थान सरकार के साथ अडानी के एमओयू पर अब तक पार्टी के किसी भी नेता ने खुल कर बयान नहीं दिया. लेकिन उदयपुर प्रवास पर आए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बंजर भूमि एवं चरागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदिप चौधरी ने सोमवार को बड़ा बयान दे दिया. सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए प्रवक्ता चौधरी ने अडानी की कम्पनियों में हुए निवेश की जेपीसी से मांग करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अडानी को बचाना चाहती है. यही कारण है कि सरकार पुरे मामले की जांच जेपीसी से नहीं करवा रही.

ये भी पढ़ें- Bharatpur News: प्रैक्टिकल में पास कराने के बदले मांगे पैसे, ट्यूटर का ऑडियो हुआ वायरल

 चौधरी ने कहा कि राजवी गांधी पर बोफोर्स मामले मे आरोप लगे तो उन्होंने तुरन्त ही जेपीसी जांच के आदेश दे दिए.पत्रकारों ने जब उनसे अडानी के राजस्थान सरकार के साथ हुए एमओयू के बारे मे पूछा तो चौधरी ने साफ कहा कि अगर अडानी का गतल तरीके आया पैसा राजस्थान में निवेश हो रहा है और जांच में इसका खुलासा हो गया तो सरकार के साथ हुए सारे एमओयू को रद्द कर दिया जाएगा.आप को बता दें कि पिछले वर्ष राजस्थान में हुई इन्वेस्टर समिट में राजस्थान सरकार और अडानी के बीच कई बडे़ एमओयू पर साइन हुए थे.

Trending news