राजस्थान घूमने का कर रहे हैं प्लान तो... इन जगहों का करें विजिट

Travel story: राजस्थान में प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर अद्भुत कला प्रदर्शन तक आपको सब प्रशंसनीय स्थल देखने को मिलेंगे. चुरू, कोटा, सीकर व जैसलमेर फोर्ट राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं. इन पर्यटन स्थलों के नाम जानकर आप खुद को यहां आने से रोक नहीं पाऐंगे.

 

1/7

रणथंभोर फोर्ट

 1/7

रणथंभौर फोर्ट एक प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जो राजस्थान के इतिहास से रूबरू होना चाहते हैं. वो इस किले को देखने आते हैं. लोकप्रिय रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में स्थित इस किले को जीतने के लिए हुई लड़ाईयों का एक लंबा और उल्लेखनीय इतिहास है, जिसे दूर-दूर से पर्यटक देखने आते हैं.

 

2/7

सिटी पैलेस

 2/7

राजस्थान में सर्वोत्तम स्थानों की सूची में एक और प्रसिद्ध स्थान सिटी पैलेस है. जयपुर के सिटी पैलेस में मुबारक महल और चंद्र महल शामिल हैं, जो अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला के लिए लोकप्रिय हैं. आमेर के शासक जय सिंह द्वितीय ने 1729 और 1732 के बीच महल परिसर का निर्माण कराया था.