Rajasthan By Election: 19 वें राउंड की मतगणना पूरी, धरियावद से कांग्रेस प्रत्याशी आगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1019797

Rajasthan By Election: 19 वें राउंड की मतगणना पूरी, धरियावद से कांग्रेस प्रत्याशी आगे

अभी तक हुई मतगणना के हिसाब से कांग्रेस आगे चल रही है.

 

धरियावद विधानसभा उपचुनाव पर आज फैसला आएगा

Udaipur: वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan By Election) पर आज फैसला आएगा. उपचुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, अभी तक हुई मतगणना के हिसाब से कांग्रेस आगे चल रही है.

यह भी पढ़ें- REET Exam 2021 Result: रीट परीक्षा लेवल 1 और 2 का परिणाम जारी, यहां मिलेगा लिंक

2 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना (Counting) शुरू की जा चुकी है. धरियावद विधानसभा उपचुनाव (Dhariawad assembly byelection) की 19 वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. 20252 वोट से कांग्रेस (Congress) के नगराज आगे चल रहें है. तो वहीं, बीजेपी के खेत सिंह अभी तक 39182 वोट पर चल रहे हैं. और निर्दलीय थावरचंद 36265 वोट पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan By Election: वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव पर फैसला आज

जिला निर्वाचन विभाग (District Election Department) ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. परिणाम घोषणा के बाद जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउण्ड में होगी, धरियावद विधानसभा के मतों की गणना 24 राउण्ड में पूर्ण होगी. धरियावद में 300 डाक मतपत्र जारी किए गए थे, जिसमें से कुल 285 डाक मतपत्र प्राप्त हुए. डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में की जा रही है.
Report-  Avinash Jagnawat

Trending news