Sanwaliya Seth Ji: भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी को गणना के पहले चरण में 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.
Trending Photos
Sanwaliya Seth Ji: साल 2024 में पहली बार मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का भंडार खुला. सांवलिया सेठ के दानपात्र से 12 करोड़ 97 लाख 14 हजार 476 रुपए की धनराशि 4 दिन तक चली गिनती के बाद मिली.
इतना ही नहीं दानपात्र से 56 किलो 319 ग्राम चांदी और एक किलो 190 ग्राम सोना मिला. 10 जनवरी 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी को गणना के पहले चरण में 06 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी.
शेष बची राशि की गणना शुक्रवार को दूसरे चरण में की गई. दूसरे चरण की गणना में 02 करोड़ 75 लाख 05 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. दोनों चरणों में की गई गणना में कुल 08 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. कुल 2 करोड़ 3 लाख रुपए ऑनलाइन भेंट से दानपात्र में मिले.
विशेष राज भोग की भंडार खोलने से पहले की जाती है. मंदिर मण्डल अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदगी में इसके बाद भंडार खोला जाता हैं. दूसरे चरण की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, सदस्य व कपासन प्रधान भेरुलाल चौधरी, सदस्य भेरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मण्डफिया थाना प्रभारी शीतल गुर्जर, सम्पदा अधिकारी कालु लाल तेली, हरलाल गूर्जर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे