उदयपुर में नई सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर धारीवाल भड़के, कहा- 3 मंत्री और 6-6 विधायक बड़ी समस्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1749612

उदयपुर में नई सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर धारीवाल भड़के, कहा- 3 मंत्री और 6-6 विधायक बड़ी समस्या

Shanti Dhariwal in Udaipur:यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal)  ने जयपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के काम की बदहाल को के लिए अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर हमला बोल दिया. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जयपुर के पिछड़ने के लिए मंत्री और विधायकों को ही जिम्मेदार ठहराया.

नई सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास.

UDH Minister Shanti Dhariwal in Udaipur:  यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) अपने अल्प प्रवास पर आज उदयपुर आए. जहा एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धारिवाल ने जयपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के काम की बदहाल को के लिए अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर हमला बोल दिया. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जयपुर के पिछड़ने के लिए मंत्री और विधायकों को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर ये नहीं होते तो संभवतया अब तक काम और बेहतर तरीके से हो पाता.  

सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास

दरअसल मंत्री धारीवाल ने आज उदयपुरी में 180 करोड़ की लागत से बनने वाले नई सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट को शिलान्यास किया. इस मौके पर असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया, नगर निगम महापौर जीएस टांक, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली सहीत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि हर काम की मॉनिटरिंग बेहरत ढंग से होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर मॉनिटरिंग अच्छी नहीं हुई तो काम में सफलता आशानुरूप नहीं मिल पाएगी. इसके बाद उन्होने प्रदेश के चार जिलों में चल रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम का उदाहरण देते हुए कहा कि उदयपुर में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की मॉनिटरिंग में स्मार्ट सिटी का बेहतर काम हुआ है और आज उदयपुर का नंबर सौ शहरों में छटे नम्बर पर आता है.

उदयपुर का नंबर सौ शहरों में छटे नम्बर पर- मंत्री धारीवाल

साथ ही उन्होंने जयपुर में हो रहे स्मार्ट सिटी के काम का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं वही रहता हूं, प्रदेश सरकारा के तीन मंत्री और छह- छह विधायक वहीं से आते हैं. लेकिन वहा के स्मार्ट सिटी का काम पिछड़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण इतने मंत्रियों और विधायकों की संख्या है. उन्होंने कहा कि अगर ये सब नहीं होते तो संभव है कि जयपुर में स्मार्ट सिटी का काम ओर बेहतर हो पाता. वे यही नहीं रूके उन्होने कहा कि मंत्री और विधायकों में विवाद शुरू हो जाता है. वे अपने-अपने विकेक के आधार पर काम करवाना चाहते है और ऐसे में काम अटक जाता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द जुड़ेंगी 398 बसें, यात्रियों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर के नगर निगम में बोर्ड किसी भी पार्टी को हो, लेकिन शहर विकास के लिए सभी पार्षद एक साथ काम करते हुए. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उदयपुर कोटा से कमजोर है. उदयपुर पर्यटन शहर है और यहा के विकास का सीधा असर प्रदेश के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ता . ऐसे में यहा के विकास के लिए आप हमारी मदद करें. कटारिया ने मंत्री धारिवाल के तरफ देखते हुए कहा कि आप समय गए होगें कि मेरा इशारा किस तरफ है.

यह है पुरा प्रोजेक्ट

उदयपुर में अमृत 2.0 के फेज प्रथम के तहत 180.53 करोड़ रुपए की लागत से नया सीवरेज सिस्टम बनेगा. यह कार्य 11 मई 2025 तक पूर्ण किया जाएगा. शहर में 152 किमी सीवरेज लाइन कार्य किया जाएगा. नए सीवरेज लाइन के कार्य से शहर के 14 वार्ड लाभान्वित होंगे और 18620 हाउस में सिवरेज कनेक्शन होगें. जिससे शहर की 69234 जनसंख्या लाभांवित होगी. शहर में सिवरेज का कवरेज 72 प्रतिशत हो जाएगा.

Trending news