Alwar News: जयपुर से दिल्ली हाइवे पर नीमराना फ्लाई ओवर से पहले एसिड से भरे रोड पर खड़ा क्षतिग्रस्त टैंकर को साइड लेते समय दूसरे टैंकर ने टक्कर मार दी. एसिड से भरे टैंकर को टक्कर मारने के बाद हाइवे पर शौचालय का एसिड करीबन 2 किलोमीटर तक जा फैला. हाइवे पर एसिड फैलने से पास से निकलने वालों लोगों के लिए निकलना मुश्किल हो गया. एसिड से भरे टैंकर में आग लगना शुरू हो गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा दमकल को सूचना दी गई। मौके पर करीबन 10 फेरे दमकल लगाने के बाद एसिड से भरे टैंकर आग पर पानी डाला एवं रोड पर पानी डालकर आमजन को राहत देने का कार्य किया गया.