Marudhara News: राजस्थान में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने के अवसर पर PM मोदी आज मरुधरा आ रहे हैं. PM आज राजस्थान को 1 लाख करोड़ की सौगात देंगे. राजस्थान का ERCP का 17 साल पुराना सपना आज साकार होने जा रहा है, PM मोदी आज ERCP के पहले चरण का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. ERCP के पहले चरण की लागत करीब 2395 रूपए बताई जा रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-