Amit Shah, Kota News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोटा में जनता को संबोधित करते हुए कहा-एक तरफ नरेंद्र मोदी दूसरी तरफ राहुल बाबा. एक मोदी जी जो गरीब के घर पैदा हुए चाय बेचकर आगे बढ़े. दूसरी तरफ 12लाख करोड़ के घपले के आरोप वाले राहुल बाबा. राहुल और प्रियंका थाइलैंड चले जाते हैं. दोनों गर्मी नहीं सहन कर पाते. छुट्टी लेने वाले हैं एक तरफ, दूसरी तरफ 23 घंटे काम करने वाले मोदी जी दीवाली के दिन भी काम करने वाले. देखिए वीडियो-