Asaram Bapu : जोधपुर में आसाराम बापू के खिलाफ नाबालिग के साथ रेप मामले में राजस्थान सरकार को एक बड़ी राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राजस्थान HC के आईपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा को बतौर गवाह समन किए जाने के आदेश को खारिज किया. राजस्थान सरकार ने HC के आदेश आदेश को SC में चुनौती दी थी. SC ने राजस्थान HC को मामले पर तेजी से सुनवाई करने को कहा. जोधपुर में नाबालिग के साथ रेप के मामले में निचली अदालत से उम्र कैद की सज़ा मिली थी. आसाराम ने राजस्थान HC में चुनौती दी है. HC ने अर्जी की सुनवाई के दौरान अजय पाल लांबा को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया. दरअसल लांबा ने अपनी किताब 'गनिंग फ़ॉर द गॉड मैन' में पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए थे. किताब में रखे गए तथ्यों को आसाराम के वकील HC में अपने बचाव में इस्तेमाल करना चाहते है.