Astrology Tips: प्रेम को पाने के लिए लोग क्या से नहीं करते. अगर आपको भी प्रेम में असफलता मिल रही है. तो उसके कुछ उपाय है. प्यार और प्रेम को बढ़ाने के लिए गुलाबी रंग का इस्तेमाल करना है तो गुलाबी चादर का इस्तेमाल करें. गुलाबी रंग की चीजों को गिफ्ट करें. संतरा और लीची प्रेम बढ़ाने वाले फल माने जाते हैं. सारे मेवों में बादाम प्रेम से संबंध रखने वाला मेवा माना जाता है. देखिए वीडियो-