Rajasthan Tiger Video: अलवर में टाइगर 2402 को ट्रेंकुलाइज किया गया. सरिस्का के वेटरनरी डॉ दीनदयाल मीणा और रणथंभौर से आए जसकरण ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज किया. टाइगर 2402 के रेडियो कॉलर लगाया गया. अब उसे उसकी जन्म भूमि सरिस्का बाघ अभ्यारण में छोड़ा जाएगा. रेडियो कॉलर लगने के बाद प्रभावी ढंग से मॉनिटरिंग की जाएगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-